मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी में गुरू जी की करतूत: दुष्कर्म के बाद छात्रा की बनाई वीडियो,, यूं चढा हत्थे

On: June 10, 2023 7:15 AM
Follow Us:

रेवाडी: रेवाडी में एक गुरूजी के काले कारनामे का खुलासा हुआ है। जो भी सुनता तो चकित हो जाता है। हालाकि गुरूजी को पुलिस ने अब दबोच तो लिया है। लेकिन एक गुरू के नाम लगे कलंक को लेकर हर आदमी उसे कोस रहा है।Rewari News: सरकार की हुई फजीयत, खाली करनी पडेगी विकल्प फाउंडेशन को बिल्डिंग

 

ये था मामला: रेवाडी के छात्रा पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वर्ष 2017 में वह एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी । स्कूल में हरीश मास्टर उन्हें मैथ पढ़ाता था। गुरू जी हरीश ने अव्वल आने के लिए उसे गणित के टिप्स देने का झांसा दिया और आठ अक्टूबर 2017 को नाईवाली चौक पर बुला लिया।

यह भी पढ़ें  हरियाणा एनसीआर व दिल्ली में हीट वेव का अलर्ट, पढिए Weather Update

होटल ले जाकर किया दुष्कर्म
आरोपित गुरू जी उसे विजय नगर स्थित एक होटल में ले गया और कमरे में उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। आरोपित उसकी फोटो और वीडियो परिवार को भेजने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर गलत काम करता रहा। वे आए दिन कहीं कही जबरदस्ती बुला लेता ओर दुष्कर्म करता।

छह महीनो से कर रहा है ब्लॅक मैल
रेवाडी के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने के दौरान एक मैथ टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना ली। गुरू जी लगातर छह माह से छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा। स्कूल से निकलने के बाद भी टीचर ने छात्रा का पीछा नहीं छोड़ा। वह गुरूजी की इन हरकतो से तंग आ चुकी थी, इसी के चलते उसने आपबीती परिजनो को बताई।

यह भी पढ़ें  Haryana इन जातियों को बनवाना होगा नया Caste Certificate , सरकार ने जारी किए आदेश

 

सोशल मीडियो पर वीडिया वायरल की धमकी

गुरू जी छात्रा को उसके वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर डालने धमकी देकर फिर ब्लैकमेल कर रहा है। परेशान होकर उसने स्वजन को आरोपित के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। रेवाडी महिला थाना पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर पोकसो एक्ट व धमकी देने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now