रेवाड़ी: ग्रेप लागू होने के बाद दो दिन प्रदूषण से राहत मिलता देख लोगों ने सुकून की सांस ली थी, लेकिन एक बार फिर से धारूहेडा में खतरनाक प्रदूषण हो गया है। खासतौर से सुबह सुबह कई जगहों पर कोहरे और धुंध की चादर का प्रभाव भी देखा जा रहा है।
Haryana News : हरियाणा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो के उडे चिथडे
धारूहेडा में गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 पहुंच चुका है, जो लोगों के लिए खतरे की घंटी है। पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है बिना तैयारी के ग्रेप लागू किया गया है जिससे सर्दी मे ओर भी हालत गंभीर होने वाले है।
अभी भी नहीं हुआ पानी का छिडकाव: प्रदूषण को कम करने के लिए हर बार दमकल विभाग की ओर पेडों व सडक के किनारे पानी का छिडकाव किया जाता है ताकि धूल नहीं उडे। ग्रेप को लागू हुए चार दिन बीत चुके है लेकिन अब पानी की छिडकाव नहीं किया गया है। आलम यहां तक दिनभर धूल उडती रहती है।
इंतजार खत्म: इस दिन खोला जाएगा वाटिका चौक अंडरपास, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाम से मिलेगी निजात
दूसरी बार बढा प्रदूषण:
ग्रेप लागू होने के बाद लगातार दो दिन धारूहेड़ा मूें एक्यूआई खतरनाक रहा। हालाकि 3 व 4 अक्टूबर को जरूर थोडी राहत मिली थी। लेकिन 5 अक्टूबर को एक फिर एक्यूआई 226 को पार कर गया गया है। यहा आंकडा सुबह का है, जबकि दोपहर में 240 हो गया।
Rewari: सेल्समैन की दादागिरी, वीयर के मांगे ज्यादा पैसे, विरोध किया तो आंख फोड दी
भेजा गया है लेटर:
हरियाणा प्रदूषण विभाग की ओर से दमकल विभाग व नपा को पत्र भेजा गया है, सारे धारूहेडा में पानी का छिडकाव करवाया जाएगा। गुरूवार का टीम तीन कंपपिनो में चेकिंग की। लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है।
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धारूहेड़ा
धारूहेडा: कस्बे में सर्विस लाईन पर उड़ती धूल