Rewari News, Best24News: दीपावली से पहले प्रदूषण की स्थिति में काबू सुधार था । दीवावली पर हुई आतिशबाजी के बाद से आबोहवा खराब खराब होती चली गई। हालाकि पिछले तीन दिन से जिले में एक्यूआई में सुधार हो रहा है। शनिवार को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 दर्ज किया गया।Chhath Puja Dharuhera: खरना प्रसाद ग्रहण कर शुरू किया 36 घंटे का निर्जला व्रत, जानें नियम और पूजा विधि
गौरतलब है कि दिन-प्रतिदिन स्मॉग बढ़ने से वायु प्रदूषण से आम जन परेशान हो रहा है। शाम होते ही लोगों को आंखों में जलन महसूस होने लगती है और उससे पानी बहने लगता हैं। सर्दी, जुकाम के मरीज भी बढ़े हैं।Rewari: रेजांगला शौर्य दिवस: शहीदो को किया नमन, ‘दिवाली बासठ की’ एल्बम का किया लोकार्पण
ग्रेप चार हटाई: दिवाली से पहले एनसीआर में बढते प्रदूषण के चलते ग्रेप चार लगा दी गई थी। दीवाली के लगातार चार दिन प्रदूषण बेहद खतरनाक रहा। लेकिन तीन दिन से हो रहे सुधार के चलते प्रदूषण बोर्ड ने ग्रेप चार को हटा दिया गया है। अब ग्रेप तीन ही जारी है। ग्रेप चार के हटते ही कई पाबंधियां हटा दी गई है।
मिलेगी काफी राहत: ग्रेप चार सड़क व भवन निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। अब ग्रेप चार हटा दिया गया है। कस्बे में नियमित पानी का छिडकाव जारी है। प्रदूषण रेड जोन से येलो जोन में आ गया है। आगे ओर भी राहत मिलेगी।
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड