Water Conservation: हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत

रेवाड़ी: जल बिना सब सून। आने वाली पीढ़ी के लिए हमें जल सहेजकर व संचय(Water saving)  करके रखना होगा। अगर समय रहते नहीे चेते तो पडेगा महंगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव दूहन ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के सहयोग से आयोजित आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

हरियाणा में स्कूलों के समय मे किया बदलाव, जानिए अब क्या रहेगा समय

हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है और तय समय पर आमजन के सहयोग से यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

इस चार दिवसीय कार्यक्रम में जल के विवेकपूर्ण इस्तेमाल तथा व्यक्तिगत स्तर पर प्रबंधन, सामूहिक व ग्राम स्तर पर जल प्रबंधन तथा संस्थानिक स्तर पर जल प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया।
Ahir Regiment : हरियाणा में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर उठी चिंगारी, रेवाडी में धरना 6 मार्च को

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विनय प्रकाश चौहान ने कहा कि अगर आज हम जल संरक्षण के प्रति जागरूक होंगे, तभी हम आने वाली पीढ़ी को पानी रूपी उपहार दे पाएंगे। जल जीवन मिशन की कामयाबी लोगों पर निर्भर है।

कार्यक्रम में फीडबैक फाउंडेशन के प्रशिक्षक बिरेंद्र शंकर ने शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित पेयजल की आवश्यकता व जलजनित बीमारियों की घटनाओं का कारण एवं इसके सामाजिक व आर्थिक प्रभाव पर अपने व्याख्यान दिए।
Rewari news: खिलाडियो को भेंट किया स्पोर्ट का सामान

जिला सलाकार योगेंद्र परमार ने जल गुणवत्ता का महत्व, स्वच्छता सर्वेक्षण के उद्देश्य एवं कार्रवाई तथा टेस्टिग किट के बारे में भी जानकारी दी।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता रोहित, हेमंत, सुमित, दलबीर, पंचायती राज के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र, राजपाल, दीपेश, मोहित, सचिन, सुरेंद्र, भावेश, श्योरतन, नितेश, चेतन, अनिल, ओमपति, साहिल, राहुल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan