Good News: भीड से मिलेगी निजात, रेवाडी से गुजरने वाली इन 5 ट्रेनों में बढाए जा रहे डिब्बे

TRAIN

रेवाडी: रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए बडी राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ की वजह से हो रही परेशानी के चलते पांच ट्रेनों में अस्थायी रूप से डिब्बों को बढ़ाया जा रहा है। डिब्बो के बढाने से भीड से निजात मिलेगीRewari News: स्वच्छता सर्वेक्षण में धारूहेड़ा की खुली पोल, धडाम से गिरा रेंक

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने ये जानकारी दी। रेलवे ने बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर, दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय, बीकानेर-दादर-बीकानेर, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर एवं दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट यात्री गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है।

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे

गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय में दिल्ली सराय से 12 जनवरी से 31 जनवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

गाड़ी संख्या 22471/22472 बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेने में बीकानेर से 12 जनवरी से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली सराय से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह गाड़ी संख्या 20409/20410, दिल्ली कैंट-बठिंडा-दिल्ली कैंट में 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।
Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और चंडीगढ़ में भूंकप के तगड़े झटके, सहमे लोग, जानिए कहां था केंद्र

गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 जनवरी से 31 जनवरी तक एवं दादर से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर में जयपुर से 12 जनवरी से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली कैंट से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan