हरियाणा: रेलवे मे यात्रा करने वालो के लिए बडी खुशी की खबर है। अमृत भारत स्टेशन योजना के चलते अब हरियाणा के एक दर्जन से अधिक रेलवे स्टेशनो का नवीनीकरण होगा।
Rewari News: नये साल पर बाबा रूपादास मंदिर में होगा हवन
इन स्टेशनो का होगा निरीक्षण: टीम की ओर से महेंद्रगढ़ स्टेशन सहित हिसार, भिवानी, सिरसा, चरखी दादरी, कोसली स्टेशन सहित मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी स्टेशनों का जायजा लेने के लिए 5 जनवरी को एक टीम यहां आएगी। रेलवे अधिकारियों की टीम की तरफ से सुविधाओं को लेकर आम नागरिक, व्यापारिक-सामाजिक संगठनों के साथ रेलवे यात्री यूनियन सहित सलाहकार समिति से जुड़े सदस्यों से सुझाव लिए जाएंगे।
स्टेशनों पर सुविधाओं की उपलब्धता का आकलन और आवश्यक जरूरतों के लिए रेलवे की तरफ से मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी और 5 जनवरी को रेलवे अधिकारियों की टीम यहां का दौरा करेगी।
जानिए क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना: आधुनिकरण के साथ मौजूदा सुविधाओं को बढ़ाने के साथ अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवावा। इसके तहत रेलवे की तरफ से इन स्टेशनों पर रूफटॉप प्लाजा, मौजूदा प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने और ट्रैक आधुनिकरण के साथ 5जी कनेक्टिविटी का प्रावधान किया है।
बता दे कि छोटी श्रेणी के स्टेशनों पर आवश्यक यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सहित अन्य जरूरत के काम के लिए रेलवे की तरफ से लागू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना में कोसली व महेंद्रगढ़ स्टेशन को चयनित किया गया है।
Haryana Crime: सामान बेचने के नाम पर 90 हजार की ठगी
अमृत योजना में किया है चयन: सीडीसीएम
कोसली के साथ हमारे डिवीजन में आने वाले हरियाणा के अन्य स्टेशनों का चयन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया गया है। इन स्टेशनों पर रि डेवलपमेंट किया जाएगा। विस्तृत कार्ययोजना के लिए टीम इन स्टेशनों का दौरा करेगी और उसके बाद ही आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
-एके रैना, सीनियर डीसीएम,बीकानेर डिवीजन।
















