मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Good News Rewari: 28 से 30 मार्च तक खरीदी जाएगी इन गांवों की सरसों, पढिए शेड्यूल

On: March 27, 2024 9:44 PM
Follow Us:

Good News Rewari: दो दिन से सरसो बचने के लिए परेशान हो रहे किसानो की आखिर सुनवाई हो गई है।उपायुक्त राहुल हुड्डा ने हैफड कर्मचारियों की हडताल से MSP  उत्पन्न स्थिति के बाद सरसों की सुचारू खरीद के लिए कमेटी गठित करते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इनता ही नहीं 28 से 30 मार्च शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

 

 गठित कमेटी: एसडीएम रेवाड़ी एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि गठित कमेटी में डी.एम. हैफड प्रवीण कुमार, गोडाउन ईन्चार्ज सुरेंद्र कुमार, उप निरिक्षक मुकेश कुमार व एम.एस. अनिल कुमार को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें  13 कुमाऊँ बटालियन को मिली 'शूर वीरों में अति शूर वीर' उपाधि, जलूराह ऑपरेशन के नायक सूबेदार सज्जन सिंह यादव का सर्वोच्च बलिदान यादगार

एसडीएम ने बताया कि मुख्य प्रशासक एच.एस.एम.बी. द्वारा मण्डी परिसर में सुगमता व व्यवस्था बनाने के लिए दिए गए निर्देशों की पालना मे चालू सप्ताह के शेष दिन गुरुवार 28 मार्च से शनिवार 30 मार्च तक सरसों की एम०एस०पी० पर खरीद के लिए कमेटी गठित (केवल हडताल के समय) नई सब्जी मंडी बिठवाना में शैडयूल जारी किया है।

 

28 March: गुरुवार 28 मार्च को वर्तमान में मण्डी प्रांगण में उपस्थित किसानो की सरसों की खरीद का निपटान हेतू लेफटआवर कार्य किया जाएगा

यह भी पढ़ें  Success Story IAS Ankita: पढते पढते मां का साया छूटा, फिर भी हरियाण की इस बेटी ने नही मानी हार

29 March: शुक्रवार 29 मार्च को गांव हुसैनपुर, नारायणपुर, गांगोली, डालियाकी और शनिवार 30 मार्च को गांव चांदावास, धामलावास, कालूवास, हांसाका के किसानों की सरसों की एम०एस०पी० पर खरीद की जाएगी।

बिना शेड्यूल नहीं आए किसान MSP

यदि कोई किसान बिना उक्त शैड्‌यूल / रोस्टर के मण्डी आता है तो उसकी सरसों नहीं खरीदी जाएगी। आगामी सप्ताह का शैड्यूल भी शीघ्र जारी किया जाएगा। किसानो की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने शेड्यूल जारी किया है।
———-

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now