खुशखबरी: हरियाणा राजस्थान को रेलवे का तोहफा: दोबारा चलेगी रूणिचा एक्सप्रेस, कोरोना के चलते हुई थी बंद

हरियाणा: हरियाणा, राजस्थान के लोगो के लिए बडी खुशी की खबर है। जैसलमेर और बाड़मेर से दिल्ली के लिए चलने वाली रूणिचा एक्सप्रेस-को दोबारा चलाया जाएगा। इस ट्रेन को कोरोना महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से इसे दोबारा चलाने के लिए अलंग अलग क्षेत्र से मांग हो रही थी।

 

RUNICKA EXPRESS
हरियाणा के रेवाड़ी में 20 हजार रिश्वत लेते SI लाल चंद गिरफ्तार

सोमबीर मुद्गल के अनुसार रेलवे बोर्ड ने रूणिचा एक्सप्रेस के पुनः संचालन कि अनुमति दें दी है। अब जोधपुर में बाड़मेर और जैसलमेर कि गाड़ी लिंक नहीं होगी। दोनों को अलग अलग चलाया जाएगा। लेकिन इस ट्रेन का पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है।

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान और सलाहकार सोमबीर मुद्गल ने इस ट्रेन का ठहराव पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर करवाने के लिए डिआरएम सुखविंदर सिंह से मुलाकात की।
Haryana: नारनौल से तीन छात्राएं गायब, पुलिस की उडी नीदं
JATOLA

योगिन्द्र चौहान ने बताया कि डिआर एम ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि इस ट्रेन का ठहराव पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर हो जाएगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कोच लगाने,फुट ओवरब्रिज को जाटौली गांव में उतारने, क्रासिंग नं 46 को बंद न करने और जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव कि मांग भी की गई।बाजरे की खरीद नहीं होने डीसी कैंपस पहुंचे गुस्साए किसान, किया प्रदर्शन

कोरोना काल में हुई बंद: बता दे ये ट्रेन कोरोना काल के चलते बंद कर दी गई थी। फिलहाल कोरोना खतरा टल चुका है। ऐसे में इस ट्रने को चलाना चाहिए। इस ट्रेन से हरियाणा, राजस्थान के लोगो को काफी फायदा होगां