CM Haryana Nayab Saini : हरियाणा की महिलाओं के लिए बडी खुशी की न्यूज है। हरियाणा इन महिलाओ की अब बल्ले बल्ले होनी वाली है। सीएम हरियाणा नायब सैनी महिलाओं को 2100 रूपए हर महिने पेंशन देने का ऐलान किया है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, जो वादा किया था उसे वे भूले नहीं है। “जल्दी ही हम हरियाणा की महिलाओं को 2100 रुपये देने का काम करेंगे। इसको लेकर बजट में प्रावधान किया जाएगा ताकि ये योजना आगे भी बरकरार रहे। CM Haryana Nayab Saini
बिना पर्ची-खर्ची के दी युवाओं को नौकरी: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा हरियाणा मे बिना अप्रोच के नौकरियां दी जा रही है। बिना पर्ची-खर्ची के दी युवाओं को नौकरी का जो वादा किया था वो हम पूरा कर रहे है। लाखो युवाओ का रोजगार दिया जा रहा हैंHaryana News
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी नहीं लगती थी। कांग्रेस का जो भर्ती रोको गैंग था वो नही चाहता कि बिना पर्ची और खर्ची के नोकरी दी जाए। ऐसे में मंत्रियो की पावर ही खत्म हो जाएगी।Haryana News
चुनाव से पहल जो वादा किया । मैने जनता के सामन वादा किया कि मैं शपथ बाद में लूंगा पहले ज्वाइनिंग लेटर दूंगा। मैंने शपथ बाद में ली है और 25 हजार युवाओं को नौकरी पहले दी, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है.” इतना ही अगले 5 साल में दो लाख ओर नोकरी दी जाएगी।Haryana News
बीजेपी ने हरियाणा में अपने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था। वह फिलहाल फाइलों में बंद है। इस वादे को हरियाणा सरकार कब पूरा करेगी इसको लेकर ? मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहां कि नए साल पर ये वादा पूरा किया जाएगा।
: हरियाणा में सरकार बने हुए काफी माह बीत चुका है। दिल्ली में आतिशी सरकार ने महिलाओं के लिए जब इस योजना का ऐलान कर किया तो हरियाणा में भी ये सवाल उठने शुरू हो गए हैं। चुनावों से पहले बीजेपी ने घोषणापत्र में महिलाओं को 2100 रुपये देने का दावा कहां गया।
New Year मिलेगा तोहफा: हरियाणा की भाजपा सरकार महिलाओं को अगले साल यानी 2025 से हर महीने 21 सौ रुपये देने का वादा पूरा करने जा रही है। सैनी सरकार अपने पहले बजट में इसका प्रावधान करेगी। इसका को लेकर चुनावी घोषणा पत्र में ऐलान किया गया था।Haryana News