खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, एक और एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा; यहां देखें शेड्यूल व ठहराव

SHYAM TRAIN

खाटू: दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बडी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने एक और नई ट्रेन की सौगात दी है. अब खाटू जाने के लिए ट्रेन बदलने का झंझट खत्म हो गया है. इतना ही नहीं जहा पहले कई घंटे लगते थे वह समय भी कम हो गया है.Good news: अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे मेट्रो Ticket Booking , जानिए कैसे करे बुकिंग ?

मोदी ने किया रवाना: रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है जो दिल्ली से रवाना होकर वाया गुरुग्राम, रेवाड़ी और रींगस होते हुए जैसलमेर का सफर तय करेगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के संचालन से हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा.

बता दें कि नई दिल्ली से राजस्थान के जैसलमेर तक चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार संचालन हो रहा है. इससे पहले दिल्ली से जैसलमेर जाने के लिए जयपुर पहुंचकर दूसरी ट्रेन का सहारा लेना पड़ता था. सीधी ट्रेन लागू होने से अब खाटू जाने के लिए ट्रेन बदलने का झंझट खत्म हो गया है.

TRAIN

जानिए कहा होगा ठहराव
रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, डेगाना और जोधपुर स्टेशनों पर होगा. बता दें कि नई दिल्ली से राजस्थान के जैसलमेर तक चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का पहली बार संचालन हो रहा है. इससे पहले दिल्ली से जैसलमेर जाने के लिए जयपुर पहुंचकर दूसरी ट्रेन का सहारा लेना पड़ता था.Rewari: खरकडा कालेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित, जानिए कोन बना विजेता ?

खाटूश्यामजी जाने वाले श्रद्धालुओं की बल्ले बल्ले
हरियाणा राजस्थान व दिल्ली से हजारों की संख्या में श्रद्धालु खाटूश्याम धाम जाते हैं. यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 9:45 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए रवाना होगी और सवा 3 घंटे का सफर तय कर रींगस पहुंचेगी.

 

ऐसे में यात्री दोपहर तक खाटूश्याम पहुंच जाएंगे. इसी तरह वापसी में अगले दिन सुबह पौने 6 बजे रींगस से इस ट्रेन में सवार होकर गुरुग्राम पहुंच सकेंगे.

ये रहेगा शेड्यूल
रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14087 सुबह 08:55 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. सुबह 09:25 बजे दिल्ली कैंट से चलकर 09:41 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद, यह ट्रेन रेवाड़ी, नीम का थाना होते हुए दोपहर 12:59 बजे रींगस पहुंचेगी. इसके बाद, रेनवाल, फुलेरा होते हुए सुबह करीब 4 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से शाम 19:00 बजे रवाना होकर सुबह 05:45 बजे रींगस और सुबह 09:21 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan