यात्रियो के लिए खुशखबरी: अब रेवाड़ी में रूकेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानिए टाईम टेबल

REWARI RELVE STATION

रेवाड़ी: रेलवे से यात्रा करने वालो के लिए बडी राहत भरी खबर है। आजमगढ़-मदार-आजमगढ़ उर्स स्पेशल ट्रेन अब रेवाड़ी जंक्शन पर भी रुकेगी।

बता दे कि रेलवे ने अजमेर में आयोजित उर्स मेले के लिए आजमगढ़-मदार-आजमगढ़ उर्स स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। इससे पहले यह ट्रेन रेवाडी नहीं रूकती थी।Breaking News: छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब इस राज्य में हो सकती 22 की ड्राई डे व छुट्टी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05105 आजमगढ़-मदार उर्स स्पेशल रेलसेवा 15 जनवरी को आजमगढ़ से शाम 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर को 3 बजे रेवाड़ी और रात 20.40 बजे मदार पहुंचेगी।TRAIN 11zon

वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 05106 मदार-आजमगढ़ उर्स स्पेशल रेलसेवा 20 जनवरी को मदार से रात 21.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर को 2.45 बजे रेवाड़ी और रात 23.15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।आप ने दी चेतावनी: हरियाणा में निजी स्कूलों ने 134ए के दाखिले रोके तो करेंगे तालाबंदी

यहां होेगा ठहराव: ये ट्रेन मुहम्मदाबाद, मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बुरवाल, सीतापुर, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा व किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 7 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 3 द्वितीय साधारण व 2 पॉवरकार और गार्ड का एक डब्बा होगा। ट्रेने के रेवाडी ठहराव होने से काफी लोगो को फायदा मिलेगा।