BREAKING NEWSHARYANAREWARI

खुशखबरी: 14 सितंबर तक फ्री में करे आधार कार्ड अपडेट, जाने कैसे करे अपडटे ?

हरियाणा: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने निशुल्क आधार कार्ड अपडेशन की तिथि 14 सितंबर निर्धारित की हुई है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड को 14 सितंबर तक यूआईडीएआई के पोर्टल पर निशुल्क अपडेट कर सकते हैं।Rewari: डूंगरवास से निखरी सड़क खोद कर छोडी, रोज धंस रहे वाहन

सुनहरा मौका, करवाए अपडेट

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है,

BJP
BJP List: हरियाणा भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची, देखें आपके जिले में किसको मिली कमान

AADHAR CARD

ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक ऑनलाइन आधार अपडेट कराने के लिए लिया जाने वाला शुल्क माफ कर आम नागरिकों को राहत प्रदान की है।

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी
जानिए कैसे करे आधार कार्ड अपडेट करें

1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
2. अब लॉग इन करें और नाम/जेंडर/जन्मतिथि और एड्रेस विकल्प को चुनें।
3. आधार अपडेट के विकल्प को चुनें।
4. अब एड्रेस या अन्य जानकारी अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करें।
5 इसके बाद स्कैन कॉपी को अपलोड करें और डेमोग्राफिक डाटा की जानकारी को अपलोड करें।
6. अब आगे प्रोसेस करें आपको एक यूआरएन नंबर मिलेगा।
7. इसे संभालकर रख लें. स्टेटस चेक करने में काम आएगा।

डीसी ने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पते का प्रमाण भी उपलब्ध है।Haryana: DC Rewari ने पेश की अनूठी मिसाल, आंगनवाड़ी केंद्र में कराया बेटी का एडमिशन

IMG 20250318 071812
Fire in Rewari: MPPL Dharuhera कंपनी में लगी भंयकर आग..Video

उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है ।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button