मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

सुनहरा मौका: अब दो गड्ढों का शौचालय निर्माण कराने पर सरकार देगी 5 हजार प्रोत्साहन राशि

On: July 21, 2023 9:39 AM
Follow Us:

Best24News, Haryana News  : खुले में शौच को मुक्त प्रदेश बनाने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है। गांवों में हर घर में शोचालय बनाए गए थे। इतना ही जिन घरों में शौचालय नही था, उनके प्रोत्साह राशि शोचालय बनाए गए है।Earthquake :भूकंप के झटकों से 15 मिनट में तीन बार दहला राजस्थान, मणिपुर में भी डोली धरती

दो गड्ढों का शौचालय निर्माण कराने पर सरकार देगी 5 हजार

एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला रेवाड़ी के सभी गांवों में सिंगल पिट से डबल पिट शौचालय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस भी घर में डबल पिट शौचालय बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Rewari News : एग्रो कृषि फार्म में सम्मान समारोह आयोजित, विधायक लक्ष्मण यादव ने किसानों को किया सम्मानित

उसे सरकार की ओर से 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैयार किया गया है। ये प्रोत्साहन राशि हर गांव पर लागू है यानि काई भी ग्रामीण इसका लाभ ले सकता है।

सरपंचो को दिए ​ये निर्देश

प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए सरपंचों व ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं और सिंगल पिट से डबल पिट वाले शौचालयों के फायदों के बारे में बताया गया है। इतना ही सरपंचो की से मुनादी भी करवाई जा रही है ताकि लोग इसके बारे मे जागरूक हो सके।Haryana: पूर्व सैनिक भी उतरेंगे सड़कों पर, रेवाड़ी से दिल्ली तक निकाली जाएगी मशाल यात्रा

यह भी पढ़ें  fire at Shindhu Border: सिंघु बॉर्डर पर आग: दीपावली की रात ट्रॉली और तीन झोपड़ियां धू धू कर जली

एडीसी ने कहा कि ग्रामीणों को अपने घरों में दो गड्ढों वाले शौचालय निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित व जागरूक करना चाहिए। एडीसी ने बताया कि फिलहाल यह प्रोजेक्ट गांव स्तर शुरू किया जा रहा है। जिला के गांवों में डबल पिट यानी दो गड्ढों वाले शौचालय बनाए जाएंगे।

दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर

उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये आजीवन चलता रहेगा और साथ में जैविक खाद भी मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें  Weather Update: सुहावना रहेगा या होगी गर्मी? IMD ने बारिश को लेकर भी दिया अपडेट

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now