Best24News, Haryana News : खुले में शौच को मुक्त प्रदेश बनाने के लिए हरियाणा सरकार प्रयासरत है। गांवों में हर घर में शोचालय बनाए गए थे। इतना ही जिन घरों में शौचालय नही था, उनके प्रोत्साह राशि शोचालय बनाए गए है।Earthquake :भूकंप के झटकों से 15 मिनट में तीन बार दहला राजस्थान, मणिपुर में भी डोली धरती
दो गड्ढों का शौचालय निर्माण कराने पर सरकार देगी 5 हजार
एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला रेवाड़ी के सभी गांवों में सिंगल पिट से डबल पिट शौचालय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस भी घर में डबल पिट शौचालय बनाया जाएगा।
उसे सरकार की ओर से 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैयार किया गया है। ये प्रोत्साहन राशि हर गांव पर लागू है यानि काई भी ग्रामीण इसका लाभ ले सकता है।
सरपंचो को दिए ये निर्देश
प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने के लिए सरपंचों व ग्राम सचिवों को निर्देश दिए गए हैं और सिंगल पिट से डबल पिट वाले शौचालयों के फायदों के बारे में बताया गया है। इतना ही सरपंचो की से मुनादी भी करवाई जा रही है ताकि लोग इसके बारे मे जागरूक हो सके।Haryana: पूर्व सैनिक भी उतरेंगे सड़कों पर, रेवाड़ी से दिल्ली तक निकाली जाएगी मशाल यात्रा
एडीसी ने कहा कि ग्रामीणों को अपने घरों में दो गड्ढों वाले शौचालय निर्माण कराने के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित व जागरूक करना चाहिए। एडीसी ने बताया कि फिलहाल यह प्रोजेक्ट गांव स्तर शुरू किया जा रहा है। जिला के गांवों में डबल पिट यानी दो गड्ढों वाले शौचालय बनाए जाएंगे।
दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर
उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय एक गड्ढे वाले शौचालय से ज्यादा बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि दो गड्ढों वाले शौचालय का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये आजीवन चलता रहेगा और साथ में जैविक खाद भी मिलती रहेगी।