Haryana: बेरोजगारों के लिए सुनहर मोका, यहां से ले नि:शुल्क रोजगार ट्रेनिंग

PRST 1

प्रशिक्षण से लेकर रोजगार शुरू करने तक में आरसेटी करेगा प्रशिक्षणार्थी की मदद
हरियाणा: बेरोजगारों के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मील का पत्थर साबित हो रहा है। आरसेटी ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित है जिसका संचालन पंजाब नेशनल बैंक द्वारा किया जा रहा है।

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसेटी संस्थान में संचालित अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से कोई भी प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते है। आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। आर सेटी में सभी प्रशिक्षण नि:शुल्क हैं।Rewari: अपराध गोष्ठी पर किया मंथन, लंबित मामलो को जल्दी निपटाने के आदेश

कौन सा प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनें, यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। आप सोच विचार करके ही इस पर निर्णय लें। उन्होंने कहा कि कहा कि आरसेटी बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का एक बेहतर माध्यम है। यहां न केवल लोगों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक लोगों को व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक के माध्यम से लोन के रूप में पूंजी भी उपलब्ध कराई जा रही है।

कोई भी महिला या पुरुष संस्थान में नि:शुल्क प्रशिक्षण लेकर अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकते हैं। प्रशिक्षण से लेकर रोजगार शुरू करने तक में आरसेटी मदद करेगा। लोगों को हुनरमंद बनाना आरसेटी का उद्देश्य आरसेटी का उद्देश्य रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के हाथ में हुनर देकर हुनरमंद बनाना है।

जहां लोगों को एक-दो या तीन-चार नहीं, बल्कि अनेक प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां संचालित हर प्रशिक्षण कार्यक्रम नि:शुल्क है।खाते में नहीं है पैसा तो भी होगी UPI से पेमेंट, जानिए कैसे उठाए फायदा

इन व्यवसायों का दिया जाता है प्रशिक्षण
एडीसी पाटिल ने पात्रता बारे जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने के लिए उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए, कम से कम आठवीं पास हों, आवेदनकर्ता हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले का निवासी होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि संस्थान में उद्यमिता विकास कार्यक्रम, मोबाईल/ टेलिफोन मरम्मत, इलैक्ट्रॉनिक्स टी. पवी./रेडियो आदि, मोटर रिवाइंडिंग, महिलाओं के लिए वस्त्र निर्माण, सॉफ्ट खिलोने बनाना, स्कूटर/मोटरसाइकिल मरम्मत, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत,

फ्रिज/ए.सी. रिपेयर, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, लेडीज ब्यूटी पार्लर, मुर्गी पालन, डेयरी एवं वर्मी कम्पोस्ट, मधुमक्खी पालन, इन्वेंटर मरम्मत, मछली पालन, कुशन पिलो कवर मेकिंग, मशरूम उत्पादन, सुअर पालन, बकरी पालन, जूट प्रोडक्ट मेकिंग, कम्प्यूटर प्रशिक्षण टैली, कंप्यूटर हार्डवेयर मरम्मत आदि कॉर्स करवाए जाते हैं, जिनकी अवधि अलग-अलग है। अधिक जानकारी के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय आईटीआई के सामने मनेठी दूरभाष नंबर 01281-244560 व ईमेल आई.डी. pnbrsetirewari@gmail.com पर संपर्क करें।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan