GL School Bus Accident: रेवाड़ी में आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, बार एसोसिएशन ने बच्चों को दी श्रद्धांजलि

SCHOOL CLOSED

बार एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
GL School Bus Accident: महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव के पास हुए सड़क हादसे में जीएल पब्लिक स्कूल के 6 बच्चो की मौत हो गई है। हादसे के बाद स्कूल संगठनों ने भी संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही इस बड़े शोक में रेवाड़ी जिला के स्कूलों को 1 दिन के लिए बंद रखने की घोषणा कर दी।

 

GL School Bus Accident: प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन रेवाड़ी सहित अन्य संगठनों ने संदेश जारी किए थे। इसमें कहा कि पड़ोसी जिले महेंद्रगढ़ में हुए हादसे के मद्देनजर शोक व्यक्त करते हुए जिला के विद्यालयों का भी 1 दिन का अवकाश रहेगा। सभी साथी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लिए गए फैसले की एकजुटता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

सोंपा मांग पत्र, मौन रख मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि

सोंपा मांग पत्र, मौन रख मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि

सोंपा मांग पत्र, मौन रख मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि

जिला महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में हुए स्कूल बस हादसे को लेकर जिला बार एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को मांग पत्र लिख मांग की है।

अपने मांग पत्र में लिखा गया है कि स्कूल के वाहनों की जांच नियमित रूप से ईमानदार अधिकारियों द्वारा कराई जानी चाहिए तथा जो अवकाश के दिन भी स्कूल खोलते हैं और सरकारी नियमों की अवहेलना करते हैं उनके खिलाफ सूची बनाकर कार्रवाई की जाए।

GL School Bus Accident: इसके अतिरिक्त मांग की गई है कि स्कूल बसों की लिए जांच कमेटी गठित की जाए और स्कूल जो नियमों की लापरवाही कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए स्कूल के बस चालकों का मेडिकल लाइसेंस व गाड़ी के फिटनेस की सभी जांच ट्रैफिक पुलिस प्रशासन से भी कराए जाने के निर्देश दिए जाएं।

 

सोंपा मांग पत्र, मौन रख मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि

सोंपा मांग पत्र, मौन रख मृतक बच्चों को दी श्रद्धांजलि

स्कूलों के वाहनों की तेज रफ्तार को ब्रेक लगाया जाए, इसके साथ ही अधिवक्ताओं ने अपने ज्ञापन में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने, स्कूल ड्रेस व किताबों के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाने तथा फीस का निर्धारण करने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। इसके अलावा दुर्घटना की निष्पक्ष जांच करने के भी आदेश दिए जाने के लिए मांग पत्र में लिखा गया है।

ये रहे मौजूद: जिला बार एसोसिएशन ने अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि को सौंपा अधिवक्ताओं में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र यादव, सुरेंद्र पाल उप प्रधान, मनप्रिय सचिव, टार्जन यादव सहसचिव, विवेक यादव कोषाध्यक्ष,अजय कालाका, दिनेश सिसोदिया, सुजान सिंह यादव, सुधीर यादव, अश्विनी कुमार तिवारी, जसवीर सिंह यादव, ज्ञान सिंह यादव, सुबे सिंह, नितेश अग्रवाल, समय सिंह, निगेश शर्मा, नरेश यादव, भूपेंद्र यादव, त्रिलोकचंद सहित सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे। वहीं जिला बार रूम में हादसें में मृतक बच्चों के लिए 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।