रेवाड़ी: रेवाड़ी पुलिस की कार्यशेली पर सवाल उठने लगे है। आये दिन कोई न कोई अपनी फरियाद लेकर गृह मंत्री के दरबार में पहुंच ही जाता है। साफ जाहिर है यहां की पुलिस की कार्रवाई सेे लोग संतुष्ठ नहीं है। शुरूआत में नए एसपी के कार्यभार संभालने से लोगो को उम्मीद जगी थी कि अब न्या य मिलेगा, लेकिन वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत हो रही है।पिस्तोल के बल पर रेवाड़ी में व्यापारी से लूट, मची अफरा तफरी, जानिए सच्चाई
एसपी को लगाई कॉल: रेवाड़ी निवासी युवती से छेड़छाड़ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गृहमंत्री के पहुंची। युवती का आरोप है पुलिस उनकी सुनवाई नही कर रही है। गृह मंत्री ने एसपी रेवाड़ी को फोन लगाते हुए जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर तत्परता से पुलिस कार्रवाई करे।CM Rajasthan : सरपंच से सीएम तक का सफर, जानिए क्या क्या है चुनोतियां ?
नशाखोरी के केस बढे: हालाकि पुलिस की टीम हर दूसरे या तीसरे दिन नशा तस्करों को पकडने मे सफल हो रही है। लेकिन नशा तस्करी का खेल खत्म नहीं हो रहा है। जैसे ही आरोपियोंं की जमानत होती है वह दोबारा से उसकी कारोबार मे लग जाता है। इनता ही नहीं तस्करो को पुलिस को बिलकुल भय नहीं है।