Rewari : ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी की आम सभा की बैठक 30 जून को होगी। सभा में पिछले वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों व आगे किए जाने वाले कार्यो पर मंथन किया जाएगा।
सभा प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि सभा के प्रधान पंडित चंद्रशेखर गौतम की अध्यक्षता में होने वाली सभी कोलेजियम सदस्यों की आम सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सभा में पिछले वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों, प्रगति रिपोर्ट व सभा के कोलेजियम गठन का प्रारूप हरियाणा फर्म एंड सोसायटी एक्ट 2012 नियम अनुसार अनुमोदित करना तथा अन्य एजेंडा के बारे में सभा प्रधान की अनुमति से विचार किया जाएगा।
सभा उप प्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने कोलेजियम सदस्यों से महत्वपूर्ण आमसभा में समय पर पहुंचने का आह्वान किया है।