रेवाड़ी: गैंगस्टर महेश सैनी पर रेवाड़ी व आसपास के जिलों के विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। रेवाड़ी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किए जा चुके गैंगस्टर महेश सैनी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।
संपति कुर्क: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ASJ) डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट ने गैंगस्टर की 4 बाइक, 2 कार और 7 मरला जमीन कुर्क कर ली गई है। इसके अलावा रेवाड़ी की एक जमीन के बारे में प्रॉपर्टी आईडी ना होने के कारण उस संपत्ति को प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त कर अटैच करने का अनुरोध सचिव नगर परिषद को दिया गया है।Earthquake: दिल्ली एनसीआर में फिर आया भूंकप, नेपाल में तबाही
एक आपराधिक मामले की मामले की सुनवाई की अंतिम प्रक्रिया एएसजे डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट में चल रही है। इस मामले में पंकज ने महेश सैनी व उसके गुर्गों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है।
तहसीलदार को किया था तलब
सितंबर माह में न्यायाधीश डा. सुशील कुमार गर्ग की कोर्ट के आदेश के बाद सिटी थाना पुलिस गैंगस्टर महेश सैनी की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा पेश कर दिया था। कोर्ट ने तहसीलदार को 31 अक्टूबर तक संपत्ति अटैच करने के आदेश दिए थे। संपत्ति अटैच की प्रकिया पूरी नहीं होने पर कोर्ट ने तहसीलदार को तलब किया था।