Haryana Police के लिए चुनौती बना गैंगस्टर महेश सैनी, घर पर लगाया भगौडा पोस्टर

MAHESH SAINI COURT

हरियाणा: हरियाणा पुलिस के लिए रेवाड़ी के कुख्यात गैंगस्टर महेश सैनी को पकडना चुनौती बना हुआ है। पुलिस ने गैंगस्टर के घर उद्घोषणा की प्रति उनके घर के अलावा कई सावर्जनिक स्थलों पर चिप्का कर दी गई है।

33 मामले दर्ज: एएसजे डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत में चल रही है। इस मामले में महेश सैनी अदालत में पेश नहीं हो रहा है। महेश सैनी अदालत को भी धमकी दे रहा था। इसके बाद से कोर्ट का रुख सख्त है। महेश सैनी पर विभिन्न थानों में 33 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एक मामले की सुनवाई में ये आदेश दिया गया है।हरियाणा में Fire Brigade हुआ हाईटैक, 112 पर कॉल करते पहुच रही टीम

संपति होगी अटैच: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अदालत के आदेश पर यह उद्घोषणा चस्पा की गई। इतना ही कोर्ट ने तहसीलदार को भी आरोपी महेश की संपत्ति अटैच करने के आदेश दिए है।

बता दे कि महेश सैनी का जमानती भी उसे कोर्ट के समक्ष पेश नहीं कर सका। जिसके कारण उसके बार-बार गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाजवूद वह पेश नहीं हुआ।

रेलवे यात्री सावधान: इस रूट पर 64 ट्रेन हुई रद्द, यहां देखिए लिस्ट
अगली तारीख 31 अक्टूबर से पहले प्रॉपर्टी अटैच करनी करनी होगी। सुनवाई के दौरान एएसजे डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अरेस्ट वारंट जारी किए जाने के बावजूद पुलिस महेश सैनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।