मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: G-20 शिखर सम्मेलन को 10 सितंबर तक दिल्ली जाने वाले वाहनों पर रोक

On: September 9, 2023 9:20 AM
Follow Us:

रेवाड़ी: राजधानी दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर रेवाड़ी पुलिस भी अलर्ट हो गई। रेवाड़ी पुलिस की आरे से हाईवे पर 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक रेवाड़ी से दिल्ली जाने वाले सभी भारी व हल्के व्यवसायिक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। रात को जगह जगह नाकाबंदी कर वाहनो को रोका जा रहा है।Rewari News: चालकों ने टोल टैक्स ​के टैग की आड में मालिक को लगाया लाखों का चूना

 

वाहन किए  डायवर्ट

रेवाड़ी पुलिस द्वारा हाईवे पर संगवाडी के पास से दिल्ली, गुरुग्राम व धारूहेड़ा जाने वाले भारी तथा व्यवसायिक वाहनों को एनएच-352 पर डाइवर्ट जा रहा है। भारी तथा व्यवसायिक वाहन एनएच-352 से निकाला जा रहा है। हाईवे पर अन्य जगहों पर भी रेवाड़ी पुलिस की नाकाबंदी रहेगी।

यह भी पढ़ें  Vaccinatine : रेवाडी में शुक्रवार को पहली 11 तथा दूसरी वैक्सीन लगेगी 32 सेंटरो पर, जानिए कहां कहां है कितनी वैक्सीन
NH MASANI
धारूहेड़ा: हाइवे न 48 पर G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मसानी के नाका बंदी

जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान आमजन को यात्रा के समय किसी तरह की असुविधा या कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। लोगो की जानकारी के लिए पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।

इन रूट का कर सकते हैं प्रयोग

र रेवाड़ी से कनीना होते हुए NH-352डी का प्रयोग कर जयपुर से चंडीगढ़ या फिर अंबाला की तरफ जा सकते है। ठीक इसी प्रकार जयपुर से यूपी की तरफ जाने वाले वाहन चालक केएमपी एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर सकते है। अगर कोई भारी वाहन चालक जयपुर से सोनीपत, पानीपत की तरफ जाना चाहता है तो उसे NH-48 से उतरकर रेवाड़ी होते हुए वाया झज्जर-रोहतक हुए सोनीपत-पानीपत जा सकता है।Haryana: 12 सितंबर को होगी कोर्ट में सुनवाई, इस दिन होगा TGT भर्ती का रिजल्ट

यह भी पढ़ें  Dharuhera: मकान में लगी भयंकर आग, समान जलकर राख

 

NH 48
धारूहेड़ा: हाइवे न 48 पर G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर मसानी के नाका बंदी
हाइवे पर भारी वाहनों पर रोक

आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहन जैसे सब्जी फ्रूट, दूध-राशन, खाद्य सामग्री, चिकित्सा से संबंधित वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के एनएच-48 पर भारी तथा व्यवसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित लगाया गया है।Gold Price Today: सोना- चांदी के भाव घटे, इनवेस्टमेंट करने का अच्छा मौका, जानिए आज का ताजा रेट

यहां लगाए गए है नाके
रेवाड़ी पुलिस कीे ओर से हाईवे पर संगवाडी के पास नाका लगाकर वाहनो को रोहतक हाईवे की ओर भेजा हा रहा हैं वहीं हाईवे पर मसानी व कापडीवास के पास भारी वाहनो को रोका जा रहा है। रात को से पुलिस बल तैनात कर डायवर्ट किया जा रहा हैं

यह भी पढ़ें  Rewari News: मुआवजे की मांग का लेकर किया विरोध प्रदर्शन

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now