Eye Camp: खलियावास में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आज Best24news

Best24News,  Rewari:  खलियावास स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में निजी अस्पताल रेवाडी की ओर से 02 अप्रैल को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जा रहा है।

eye camp
Eye Cmap in Dharuhera

जानकारी देते हुए राजकुमार ने बताया कि शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिंद की जांच के साथ मरीजों की मुफत जांच परामर्श के साथ चश्मे व दवाईंयां भी वितरित की जाएगी। शिविर में आने वाले मरीजो से कोरोना संक्रमण के चलते मास्क लगाने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।