धारूहेड़ा: कस्बे के गांव नंदरामपुरबास में संस्कार एजुकेशन सोसासटी, गंगा सहाय अस्पताल, नारायणा अस्पातल गुरूग्राम के सौजन्य से बाबा बिशनदास मंदिर में 22 दिसंबर को मुफ्त कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा।Political News Haryana : सुनैना चौटाला ने क्यों कहा- गुंडे तो जजपा वाले हैं ?
शिविर का शुभांरभ सहकारिता एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल करेंगे। गांव सरपंच प्रतिनिधि गौरव मीना ने गांव में मुनादी करवाते हुए इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैहाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग हरियाणा को क्यों लगाई फटकार ? पढ़ें पूरी खबर
। शिविर में केंसर रोग विशेषज्ञ, डा कौशल यादव, डा हिमेंश्वर गुप्ता व महिला रोग विशेषश डा कविता गुप्ता निशुल्क जांच करेंगे तथा परामश देंगे।
उन्होंने कहा बाहर व दूर से आने वाले वाटसएप पर रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते है।
















