इंडियन कैंसर सोसायटी की आरे से महेश्वरी स्थित प्रयाग स्कूल में 27 दिसंबर, मंगलवार को एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया जाएगा। लमेक्स चेरिटेबल फाउडेशन के प्रभारी डीके जैन से बताया कि शिविर में डाक्टरो की ओर से सुबह 10 से एक बजे तक जांच के साथ परामर्श दिया जाएगा।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

















