रेवाडी: साइबर क्राइम के मामले बढते ही जा रहे हैं। शतिर बदमाश् ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की जल्द डिलीवरी का झांसा देकर 20 हजार की चूना लगा दिया। जाटूसाना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।Dharuhera: बिन बरसात फिर महेश्वरी के पास फिर जमा हुआ Bhiwadi का काला पानी
शिकायत में बालधन कलां निवासी राहुल ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उन्होंने ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी बुक की थी। इसके बाद उनके पास अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगी। कॉल करने वाले ने एक शातिर ने खुद को कंपनी का कर्मचारी जल्दी स्कूटी देने की बता कहीे
आन लाईन भरवाए पैसे: जन्दी स्कूटी मिलने के लालच मे आकर राहुल ने फोन-पे के जरिए 20 हजार रुपए जमा करा दिए। इसके बाद साइबर ठगों ने आरटीए टैक्स के लिए 36 हजार 800 रुपए और जमा कराने के लिए कहा तो राहुल ने यह पैसे देने से इंकार कर दिया।
Bhiwadi Crime: धारूहेडा के युवक ने रची लूट की झूठी कहानी, जानिए फिर क्या हुआ?
फर्जीवाडा हुआ: संदेह होने पर राहुल ने ओला कंपनी के कस्टमर केयर पर संपर्क किया तो पता लगा कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन के साथ एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत दी। इसके बाद जाटूसाना थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।















