Fraud: लिंक भेज जुटाई बैंक की जानकारी , खाते से ट्रांसफर कर लिए 2.91 लाख रुपए

बावल: साइबर ठगी के एक मामले में शातिरों ने एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के इंचार्ज को एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर वापस खाते में जमा कराने का झांसा देकर मोबाइल पर लिंक भेज दिया। पीड़ित के लिंक पर क्लिक करने के बाद खाते से 2 लाख 91 हजार 800 रुपए ट्रांसफर कर ली। इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर होने के बाद जब पीड़ित को मैसेज मिले तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। अब मामले को लेकर पीड़ित ने रेंज के साइबर क्राइम थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस को दी शिकायत में  गांव खंडोड़ा निवासी नित्यानंद कौशिक ने बताया कि वह गुड़गांव जिला के बोहड़ा स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर फ्लीट इंचार्ज कार्यरत है। उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक का है और उन्होंने 20 फरवरी को बिलासपुर स्थित एक एटीएम से 20 हजार रुपए निकलवाए थे। इस दौरान उनके 10 हजार रुपए तो निकल गए लेकिन 10 हजार रुपए नहीं निकले।

   जब पैसे नहीं मिले तो उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर में फोन किया जो कि काफी बार प्रयत्न के बाद भी व्यस्त मिला। उन्होंने इंटरनेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया तो उसमें एक मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर कॉल करने के बाद शातिरों ने खुद को पीएनबी के कस्टमर केयर का कर्मचारी बताते हुए बात की और दो-तीन दिनों में ही पैसा वापस खाते में जमा कराने का झांसा दिया।

 शातिरों ने उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज दिया। लिंक भी शातिरों ने पंजाब नेशनल बैंक के वेब एड्रेस जैसा ही बनाया हुआ था। शातिरों ने फोन करके पीड़ित को उस क्लिक करके आवश्यक जानकारी भरने की बात कहते हुए जानकारियां ले ली। इसके बाद बदमाशों ने उनके खाते से 12 से अधिक ट्रांजेक्शन करके कुल 2.91 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर कर ली। सोमवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।