धारूहेड़ा: एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी से शातिर ने परिचित दोस्त बनकर पैसे भेजने का झांसा देकर क्यू आर कोड स्कैन कराकर खाते से 58 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। खाते से पैसे कटने के बाद आए मैसेज के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव सलारपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि वह पिछले चार साल से धारूहेड़ा की विशाल कॉलोनी में रह रहा है। मूल रूप से वह यूपी के रहने वाले है। 11 जनवरी को उनके पास एक कॉल आई जिसमें फोन करने वाले शातिर ने कहा कि उसे पहचाना नहीं? इस पर उन्होंने मना कर दिया तो शातिर ने फिर जोर देकर कहा कि आवाज पहचानो।
इस पर उन्होंने अपने दोस्त मिश्रा का नाम लिया तो शातिर ने कहा कि वह मिश्रा ही बोल रहा है। पीड़ित को झांसे में लेने के बाद शातिर ने कहा कि उसके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं इसलिए वह उनके पास पैसे भिजवा रहा है और बाद में उनसे ले लेगा। इसके बाद शातिर ने गूगल-पे के तीन क्यू आर कोड भेज दिए। इसमें पहला क्यू आर कोड 25 हजार का और दूसरा कोड भी 25 हजार का था।
दोनों को स्कैन करने के बाद जब पैसे आने का मैसेज नहीं आया तो उन्होंने शातिर को बताया। इसके बाद शातिर ने फिर तीसरा क्यू आर कोड भेज दिया। तीनों को स्कैन करने के बाद उनके खाते से 58 हजार रुपए निकल गए। पैसे कटने के बाद उनको अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
Fraud: परिचित के पास पैसे भेजने के नाम पर 58 हजार की ठगी
By P Chauhan
On: January 18, 2022 4:24 AM














