अलवर/ रेवाडी: सुनील चौहान। सेवा सुरक्षा व सहयोग का दावा करने वाले भी तक लूटने लग जाए तो आम जनता का क्या होगा। देर सही लेकिन अलवर जिले के गोविंदगढ़ में करीब 1 माह पहले राह चलते जीजा व साले काे बंधक बनाकर लूट करने वाले 4 पुलिसकर्मियों को नौकरी से हाथ धाेना पड़ा है। एसपी तेजस्वनी गौतम ने पहले से सस्पेंड चल रहे चारों पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की जानकारी दी है। इनमें कांस्टेबल अनीश पुत्र शकरूद्दीन खान निवासी बल्लाना अलवर, गंगाराम पुत्र रत्ती राम गुर्जर निवासी तालेड़ा थाना गाेविंदगढ़, नरेंद्र पुत्र नन्नू राम जाटव निवासी सेंथली थाना सदर और रामजीत पुत्र हरवीर गुर्जर निवासी झीतरेड़ी थाना नगर भरतपुर शामिल हैं।
ये तीन जेल में:
आराेपी कांस्टेबल अनीश खान, गंगाराम गुर्जर व नरेंद्र जाटव अभी जेल में बंद हैं जबकि कांस्टेबल रामजीत गुर्जर न्यायालय से जमानत पर बाहर है। एसपी ने बताया कि साहिल पुत्र कुरसेद निवासी झीतरेड़ी थाना नगर भरतपुर ने 29 जुलाई काे गोविंदगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई शाम करीब 6 बजे वह और उसका साला खालिद बाइक से गांव झीतरेड़ी से गोविंदगढ़ जा रहे थे। रास्ते में गांव भैंसड़ावत माेड़ के पास बाेलेराे गाडी चालक ने उन्हें राेक लिया। गाडी से 4 व्यक्ति नीचे उतरे ओर धमकी देने लगे कि हम स्पेशल पुलिस अलवर में हैं।
पैसे मांगे, मारपीट की
पहले तो पैसे मांगने लगे।मना किया ताे मारपीट की और 27 हजार रुपए छीन लिए। बाद में वे उसका व उसके साले का अपहरण कर गाडी से जंगल में ले गए। वहां फिर मारपीट की और 13 हजार रुपए फाेन-पे के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जिस खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ था, उस खातेदार का नाम महमूद है। बाद में वे लाेग उन्हें वापस भैंसड़ावत माेड के पास छाेड़ गए।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच कर बाेलेराे गाडी व मोबाइल नंबर के आधार पर बदमाश राहुल पुत्र महमूद खान निवासी पिपरोली थाना रामगढ़ काे हिरासत में लिया। पूछताछ में राहुल ने बताया कि लूट की वारदात में उसके साथ कांस्टेबल अनीश खान, गंगाराम गुर्जर व नरेंद्र जाटव शामिल थे जबकि गोविंदगढ़ थाने के कांस्टेबल रामजीत गुर्जर ने पीड़ित पक्ष काे इस मामले में राजीनामा करने के लिए अलवर बुलाया और धमकी देकर उनसे राजीनामा लिखवा लिया। कांस्टेबल रामजीत गुर्जर ने खाली पेपरों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए।
13 अगस्त को किया था काबू:
एसपी ने बताया कि मामला सही पाए जाने के बाद 12 अगस्त काे बदमाश राहुल खान व कांस्टेबल रामजीत गुर्जर काे गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन 13 अगस्त काे लूट की वारदात में शामिल कांस्टेबल अनीश खान, गंगाराम गुर्जर व नरेंद्र जाटव काे गिरफ्तार कर लिया था। एसपी ने अब इन चाराें कांस्टेबलों काे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है।