दिल्ली: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के कुलपति प्रो. जेपी यादव व गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश कुमार ने वर्ल्ड टॉप 2% साइंटिस्ट की अगस्त 2023 की सूची में अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन शोध की वजह से स्थान पाया है।रेवाड़ी में फिर धारा 144 लागू, जानिए क्यों ?
यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा तैयार की गई है तथा ऐलसेवियर ने प्रकाशित की है। यह विश्वविद्यालय के लिए बड़े ही हर्ष की बात है। इस उपलब्धि पर कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि बेहतरीन शोध कार्यों को देखते हुए वैज्ञानिकों की सूची में नाम आना विश्वविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है।दशहरा पर्व पर इस बार बन रहे दो शुभ योग, जानिए मुर्हत का समय व विधि
कुलपति प्रो. जेपी. यादव एवं प्रो. सुरेश कुमार वर्ष 2022 की साइंटिस्ट सूची में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी. यादव, शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी।