हरियाणा: हरियाणा में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव 2024 में होने है। रेवाड़ी में कई भाजपा के कार्यकर्ता टिकट के लिए अपने अपने जुगाड रहे है। रेवाडी के पूर्व विधायक रणधीर के भतीजे मुकेश कापडीवास ने हरियाणा भाजपा प्रभारी व त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बिप्लब देब से मुलाकात की व राजनीतिक चर्चा की।तिजारा पहुंचे योगी, हनुमान जी की गदा में है अराजकता का इलाज

मची हलचल: जैसे ही लोगो को पता चला कि मुकेश कापडीवास हरियाणा भाजपा प्रभारी से मिले हैै तो रेवाड़ी की राजनीति में हलचल मच गई। टिकट की बांट जोह रहे नेताओ को अब डर सताने लगा है कि कहीं पूर्व विधायक का भतीजा भाजपा की सीट पर कब्जा न कर ले।हरियाणा पुलिस के तीन कर्मी सस्पेंड, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार, जानिए क्यों किया ऐसा
अभी हाल में मुकेश कापडीवास को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यकारिण मेंबर बनाया गया है। मेंबर बनाने व भाजपा के कापडीवास के सहयोग से रेवाडी सीट के लिए टिकट की दावेदारी से रेवाडी मे राजनीति में हलचल मई हुई है।बाबा मोहन राम के दर्शन करने आई धारूहेडा की महिला का मंगलसूत्र और चेन चोरी ?
बता दे कि रणधीर सिंह कापडीवास भाजपा के पुराने व कर्मठ कार्यकर्ता है। जिस समय भाजपा को कोई जनाधार नही था उस समय भी कापडीवास ने काफी मत लेकर कांग्रेस को टक्कर दी थी। 2014 में वे ताबडतोड मतो से जीत दर्ज करवाई्र थ।
लेकिन पिछले चुनाव 2019 में भाजपा की ओर से रेवाड़ी से टिकट काटने को लेकर कापडीवास से निर्दलिय चुनाव लडके अपनी ताकत का अहसास करवा दिया था। इसके बाद भाजपा शीर्ष पदाधिकारियों ने कापडीवास के बुलाकर पार्टी के साथ मिलकर चलने की बात कही थी।
















