धारूहेडा: दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर गांव मालपुरा के पास सिक्स लेन हाइवे (Delhi Jaipur Highway NH 48) को पार करने के लिए बनाया जाने वाला फुट ओवरब्रिज अधर में लटका हुआ है। मंजूरी मिलने के बावजूद अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। क्रोसिग के चलते हीरो चौक पर हादसे हो रहे है।Aadhaar Card से फ्रॉड करके बैंक अकाउंट नकदी गायब, जानिए ऐसे करे इसे ऑनलाइन लॉक
गडकरी को भेजा पत्र: गांव मालपुरा की सरपंच उषा योगेश तंवर ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी व एनएचएआई सहित सम्बन्धित विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र लिख ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की गई है।
सरपंच ने बताया कि एनएचआईए द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटों को बंद करने की वजह से हाइवे को पार करने के लिए लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। सितंबर 2020 में मालपुरा के पास फुट ओवरब्रिज अधर बनाने जाने की सहमति मिली थी।
Cyber crime Rewari: ओला स्कूटर बुक कराने के नाम पर सिक्योरिटी गार्ड से 20 हजार की ठगी
ग्राम सभा में उठा मुददा: सरपंच की अगुवाई में ग्राम सभा की बैठक आयाजित की गईं बैठक में यह मुददा उठा कि पास होने बाजूवद ओवरब्रिज नहीं बनाया जा रहा है। क्रोसिंंग के चलते रोज हादसे हो रहे है।
रोज हो रहे हादसे: यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों व कंपनी कर्मियों का आवागमन होता है। आनन फान न मे रोड क्रोस करने पर राजे हादसे हो रहे है। ऐसे में हाइवे को पार करना जोखिम भरा रहता है। पत्र के माध्यम से मालपुरा में जल्द ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण किए जाने की मांग की है।















