धारूहेडा: यहां के नंदरामुपर बास स्कूल प्रवेश् उत्सव पर कराए गए हवन से स्कूल के पास लगे मधु मक्ख्यिां उडने लगी। जिसके चलते मक्क्यिो ने दो बच्चियो को काट लिया।
दोनो बच्चियो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभिभावको ने जिला प्रशासन से मधु मक्ख्यिो के छत्ते को हटवाने की मांग की है ताकि आगे कोई हादसा नही हो। Haryana: हाईवे नंबर-352 पर चालक को बंधक बनाकर ट्राला लूटने दबोचे
बता दे कि शनिवार को प्रवेश उत्सव पर हवन करवाया गया था। हवन करने के साथ स्कूल परिसर में गला मुध मधु मधु मक्ख्यिां छते से उडने लगी तथा मधु मक्ख्यिो ने दो बच्चियो को काट लिया।
काटने की बजय से एक बच्ची बहोश हो गई। आनन फानन ने दोनो बच्चियो को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अचानक हुए इस हादसे में बच्चो में भय बना हुआ है।
REC Recruitment 2023: बीटेक कर चुके विद्यार्थियो के लिए नौकरी का सुनहेरा मौका
क्या कहते है सरपंच: हवन की धुआं से मधु मक्ख्यिां उडने लगी थी। दो बच्चियो को मधु मक्ख्यिो ने काट लिया था। यह समस्या गंभीर है। इस छत्ते को एक दो दिन मे हटवा दिया जाएगा।
लक्ष्मी मीना , सरपंच नंदरामपुरबास

















