मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा पुलिस व बीएसएफ ने निकाला रेवाडी व धारूहेडा में Flage March

On: May 19, 2024 7:57 PM
Follow Us:

Flage March: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारूहेड़ा व रामपुरा क्षेत्र में  Flage Macrh  निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीएसपी बावल नरेंद्र सांगवान व थाना रामपुरा प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द द्वारा किया गया। फ्लैग मार्च में बीएसएफ व पुलिस के जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की गई।

FLAGE MARCH 4

Dharuhera  क्षेत्र में फ्लैग मार्च जोनावास से शुरू होकर मसानी, धारूहेड़ा, मालपुरा, जोनियावास, कंपनी एरिया, कापड़ीवास, आकेडा, ग़ुज्जर घटाल, नारायण विहार, भिवाड़ी मोड़, अलवर बाईपास, भगत सिंह चौक, नंदरामपुर बास रोड, अलावलपुर एरिया में निकाला गया।

यह भी पढ़ें  Haryana news: शादी में बवाल, फेरो से पहले बुलानी पडी पुलिस ?

रामपुरा क्षेत्र में Flage March रामपुरा मोड़ से शुरू होकर राव तुलाराम विहार, नंगली गोधा, राजियाका, गोलियाका, पुन्सिका, भांडोर, गुमिना, खोरी, सुन्द्रोज, सहारनवास एरिया में निकाला गया।

हरियाणा पुलिस व बीएसएफ ने निकाला रेवाडी व धारूहेडा में फ्लैग मार्च
हरियाणा पुलिस व बीएसएफ ने निकाला रेवाडी व धारूहेडा में फ्लैग मार्च

DSP Bawal  नरेंद्र सांगवान ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे निर्भय होकर अपना मतदान कर सके। फ्लैग मार्च दौरान पुलिस ने लोगों को बिना किसी डर भय के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर DSP Bawal  नरेंद्र सांगवान,  BSF  के असिस्टेंट कमांडेंट  प्रताप सिंह, थाना रामपुरा प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चन्द, थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, थाना धारूहेड़ा प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चन्द, लाईन अफसर इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 3 लाख से अधिक आय वालों के लिए खुशखबरी! सैनी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now