Rewari crime: पहले कुदरत ने मारा, अब डॉक्टर ने लूटा बेचारा

LOOT 1

रेवाडी: भले ही सरकार ईमानदार कार्यशैली के कितने की दावे कर रही हो, लेकिन सच्चाई इससे कोसो दूर हैं। हर कार्यालय में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। सरे आम जनता को लूटा जा रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि शिकायत के बाजवूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

cmo
विकलांग सर्टिफिकेट के नाम लूट

जिले में आजकल विकलांग सर्टिफिकेट नाम पर धडल्लेे से लूट हो रही है। मोटे पैसे लेकर निजी अस्पताल में बुलाकर विकलांग सर्टीफिकेट बनाए जा रहे है। इतना ही नहीं सरेआम सर्टिफिकेट के नाम पर तीस से 40 हजार रूपए वसूले जा रहे है।

शिकायतकर्ता की धक्के मार निकाला बाहर:

गलत सर्टिफिकेट बनाने की शिकायत लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे जडथल निवासी ईश्वर के साथ दुर्व्यवहार कर डॉक्टर ने अस्पताल से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं यह भी कहा कि अगर 60 हजार रुपए लाओगे तो सही सर्टिफिकेट बन जाएगा।

 

यू चलता है खेल: पीडित ने आरोप लगाया कि एक भाई प्राइवेट अस्पताल चलात है तो दूसरा सरकारी अस्पताल में डॉक्टर है। ऐेसें में धडल्ले से विकलांग सर्टीफिकेट के नाम पर लूट हो रही है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan