रोहतक : जिले में बुधवार रात को दिल्ली बाइपास पर शराब ठेके पर चार बदमाशों ने गोलीबारी के बाद लाखों रुपए लूट लिए। इस घटना से एक दिन पहले मंगलवार रात को पानीपत के समालखा स्थित शराब ठेके पर भी चार बदमाशों ने कुछ इसी अंदाज में लूटपाट की थी। दोनों वारदातों में दिल्ली नंबर की सफेद क्रेटा गाड़ी का प्रयोग हुआ है।
चार नाकाबपोश बदमाश हैं। ऐसे ही गोलीबारी करके दोनों जगहों पर लूटपाट की गई। वारदात दोनों जगह एक जैसी है। मगर पानीपत पुलिस को इसकी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली थी, रोहतक पुलिस को यह बरामद हुई है। जिसके बाद पानीपत पुलिस ने रोहतक पुलिस से संपर्क साधकर यह सीसीटीवी फुटेज ली है। अब दोनों जिलों की पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
इस तरह अंजाम दी गई वारदात
सेक्टर 14 चौकी पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली बाइपास रोहतक स्थित ए के वाइन्स पर सेल्समैन की नौकरी करता है। 22 सितंबर की रात करीब 9 बजे वह अपने साथी सेल्समैन अनिल के साथ ठेके पर था। इसी दौरान ठेके में तीन नकाबपोश युवक आए। जिनमें से एक ने अपने हाथ में पिस्तौल, दूसरे युवक ने अपने हाथों में दो पिस्तौल व तीसरे युवक ने अपने हाथ में बैग पकड़ा हुआ था।
ठेके में बदमाशों ने घुसते ही हवाई फायर किया, जिस डर की वजह ठेके के अंदर खड़े ग्राहक बाहर भाग गए। बदमाशों ने दोनों सेल्समैन को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया और अनिल से दिनभर की ठेके की सेल 3 लाख 26 हजार 780 रुपए लूट कर फरार हो गए। बदमाशों को भागते हुए देखा तो उनकी गाड़ी सड़क पर दूसरी तरफ खड़ी थी। सफेद क्रेटा गाड़ी दिल्ली नंबर की थी, जिसमें एक बदमाश पहले से ही बैठा हुआ था। फिर चारों बदमाश मौके से फरार हो गए।
पानीपत के समालखा में लूटे थे 1.32 लाख
21 सितंबर की रात 9.45 बजे जीटी रोड स्थित पानीपत के समालखा के नजदीक अंग्रेजी शराब के ठेके पर लूटपाट हुई थी। दिल्ली नंबर की सफेद क्रेटा सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर वारदात अंजाम दी थी। सेल्समैन की कनपटी पर पिस्तौल तानकर बदमाश तिजोरी में रखे सेल के 1.32 लाख रुपये लूटकर ले गए थे। सभी मास्क लगाए हुए थे। दशहत फैलाने के लिए ठेके के अंदर दो-तीन राउंड फायर भी किए थे। शीशे और शराब की बोतलों को नुकसान पहुंचाया था। भागते समय 5 महंगी शराब की बोतलें भी साथ ले गए थे।