कोसली: सुनील चौहान। दीपों पर पर्व जहां खुशीओ से दीप जलाने चाहिए। लेकिन आज के दिन भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। कोसली मेें गुरुवार का क्रेटा मेें सवार होकर आए बदमाशों ने दो युवको पर अंधाधुंध गालिया बरसा दी, जिससे दो युवक घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुची छानबीन में जुटी हुई हैं सरेआम दीपों के पर्व पर हुई फायरिंग से लोगों में भय बना हुआ है।