Firing: हरियााणा में गोतस्करो का कहर कम नही हो रहा है। एक बार फिर गौ तस्करों व गौ रक्षा दल के सदस्यों में भिड़ंत हो गई। घिरे होने पर गौतस्करों ने फायरिंग की। गोलियां गौरक्षकों की गाड़ी पर लगी तथा वे बाल बाल बच गए।
बाबल के रहने वाले आशु कुमार ने बताया कि गौरक्षा दल रेवाड़ी का जिलाध्यक्ष है। वह कई सालों से गौ रक्षक दल से जुडा हुआ है। देर रात उसे सूचना मिली थी हाईवे के साथ लगे गांव में कुछ गौ तस्कर पिकअप में गायों को भर रहे थे।Firing
आपस मे मेसेज देकर गोसेवक एक स्थान पर एकत्रित हुए तथा रात को ही आधा दर्जन युवक गोतस्करों गाड़ी के पास पहुंच गए। गौतस्कर गायों को छोड़कर पिकअप में सवार होकर भाग निकले।Firing
उन्होंने उनका पीछा किया गोस्तकरों ने पिकअप को बैक कर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। इतना ही नहीं उन्होंने फायरिंग भी की। फायरिंग में एक गोली उनकी कैंपर गाड़ी की खिड़की पर लगी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर गाडी को छोडकर फरार हो गए।Firing
गौ रक्षक दल के सदस्य की जान बाल बाल बच गई। पुलिस ने गोस्तकरो की गाडी को कब्जे में ले लिया है तथा गोतस्करो के खिलाफ फायरिंग करने व आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी हुए फायरिंग: फायरिंग करना कोई नया काम नही हैं इससे पहले भी गोतस्कर पुलिस ने गोरक्षको पर फायरिंग कर चुके है। करीब डेढ माह पूर्व गोतस्करो की फायरिंग से गोरक्षक की मोत हो चुकी है। वही आज एक बार फिर एक गोरक्षक बाल बाल बच गया।