Firing: धारूहेडा में चली गोली, सीसीटीवी फुटेज मे वारदात कैद

आरोपी गेट पर गोली मारकर हुए फरार
धारूहेडाः कस्बे मे बदमाशो को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नही है। सरे आम बदमाश हथियार के साथ धूम रहे है। बहृस्पतिवार सुबह करीब चार बजे एक युवक ने वार्ड 5 में एक दुकानदार के घर के मेन गेट पर गाली दाग दी तथा बाद में फरार हो गया। आरोपी की हरकते सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई है। पुिलस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर छह थाना पुलिस ने बताया कि वार्ड निवासी हुकमचंद ने बताया सुबह करीब 4 बजे उसे गोली चलने आवाज सुनाई दी। जब वह उठकर बाहर आया तो उसके गेट पर गोली लगी हुई थी। उसने सीसीटीवी फुटेज चैक की तो एक युवक पैदल उसके घर के आया तथा उसके गेट पर गोली दागने के बाद पैदल ही चला गया। हुकम चंद ने बताया कि उसकी बस सटैंड पर चिकन शाॅप है तथा उसकी किसी से रंजिश या दुश्मनी नही है। सेक्टर छह थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया सीसीटीवी फुटेज को कब्जे मे लेंकर जांच की जा रही है।  पुलिस ने आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
धारूहेडाः हुकम चंद के मकान के बहार गेट पर लगी गोली से बना छेद