कोसली: सुनील चौहान। थाना कोसली पुलिस ने युवक पर फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाईकिल बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान झज्जर जिले के गाँव अम्बोली निवासी दीपक व रेवाड़ी के गांव जलियावास निवासी रवि उर्फ बादशाह के रूप में हुई है। भाकली निवासी यशदेव ने बतायास कि 25 अगस्त 2021 को वह अपने साथी अमन व अक्षय के साथ भूपेन्द्र के कार्यालय के सामने खड़े थे। तभी चार मोटरसाईकिलो पर सवार हिमांशु, दीपक, गोलू, परवेश, डाकू अपने साथियों के साथ वहाँ आए। उनके हाथ में पिस्टल व डंडे थे। हिमाशु, दीपक व गोलू ने अपने हाथो मे लिए हुये पिस्टल मुझे जान से मारने की नीयत से मेरी तरफ तान दी तथा तीनो मेरी तरफ गोली चलाते हुये भागे। मै जान बचाने के लिय दीवार फांदकर भागा। इसी दौरान एक गोली मेरे बाये हाथ की हथेली को छुते हुए निकल गयी। इसके बाद वे सभी वहाँ से भाग गए। हिमांशु व दीपक के साथ मेरी पहले से रंजिश चली आ रही है जिसकी वजह से मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके दो आरोपियों सुखबीर उर्फ मोनू व दीपक कुमार लखेरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था तथा इसके अलावा पुलिस दो पिस्टल, 8 कारतूस व वारदात में इस्तेमाल हुई एक मोटरसाईकिल भी पहले बरामद कर चुकी है। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में संलिप्त दो और आरोपियों दीपक पुत्र जगबीर निवासी गांव अम्बोली जिला झज्जर व रवि उर्फ बादशाह पुत्र कर्मबीर निवासी गाँव जलियावास गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है।