Fire Brigade Haryana हुआ हाईटैक, 112 पर कॉल करते ही पहुच रही टीम

fire bridge hitek 11zon

Fire Brigade Haryana : कई सालों से सुनते आ रहे हैं कि फायर  ( Fire Brigade ) के भी कभी हाईटेक होगी। अब वह कहावत सही सिद्ध हो गई है। पंचकूला हेड क्वार्टर से टैब मिलने के बाद पूरे हरियाणा में फायर ब्रिगेड हाईटेक हो चुका है।

 

जैसे ही आगजनी की सूचना 112 नंबर पर कॉल की जाएगी यह कॉल तुरंत जिले व दमकल केंद्र के पास भेज दी जाएगी। इतना ही नहीं इस काल के माध्यम से लोकेशन के साथ-साथ आगजनी की पूरी हिस्ट्री भी रिकोर्ड होती रहेगी ।

 

बता दें कि पहले आज आगजनी (Fire news) घटना के लिए इमरजेंसी नंबर 101 पर कॉल करनी पड़ती थी। अब फायर (Fire Brigade ) ब्रिगेड हाईटेक हो चुका है इसके लिए केवल 112 नंबर पर कॉल करते ही आपकी सूचना पहुंच जाएगी। दमकल विभाग को अलग-अलग फॉर्म ब्रिगेड के लिए पंचकूला से टैब वितरित किए गए हैं।

 

fire 2 1

रेवाड़ी जिले को 15 टैब मिले हैं जैसे ही 112 पर कॉल जाएगी तुरंत इसकी सूचना संबंधित जिले को ट्रांसफर हो जाती है। इतना ही नहीं सूचना के कितनी देर बाद गाड़ी पहुंचीख् आग बुझाई या नहीं, आग बुझाने के कितनी गाड़ियों की जरूरत है या नही। सभी चीजों की मॉनिटरिंग हेड क्वार्टर पंचकूला में होती रहती है। Fire Brigade Haryana

रेवाड़ी में 15 गाडियो से जुडे टैब
रेवाड़ी की गाड़ियों पर नजर डाली तो यहां पर 15 दमकल गाड़ियां है जिनमें से 15 गाड़ियां अब हाईटेक हो चुकी है। रेवाड़ी में 8, बावल में 4 में कोसली में 2 धारूहेड़ा में एक फायर ब्रिगेड को टैब से छोड़ा गया है। इन गाड़ियों पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को स्पेशल ट्रेनिंग भेजी गई है । टेब भी वितरित कर दिए गए हैं । Fire Brigade Haryana

लोकेशन से पहुंच रही टीम

जैसे ही 112 पर आगजनी की सूचना मिलेगी तो तुंरत टीम घटना पर पहुंच रही है। दमकल कर्मचारी गूगल मैप के जरिए आगजनी की लोकेशन ट्रस करके मौके पर पहुंच रहे हैं इतना ही नहीं घटना की फोटो वीडियो रिकॉर्डिंग भी तुरंत हेडक्वार्टर भेज रहे हैं।