Haryana News: सुनहरा मौका! Property Tax भरो, ब्याज पर छूट पाओ

PROPERTY TAX

हरियाणा: हरियाणा में स्थानीय निकाय विभाग की ओर से एक अच्छी पहल शुरू की है। नगरपालिका, नगर न्यास व नगर परिषद मे 31 जनवरी 2023 तक प्रॉपर्टी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर आधा ब्याज माफ किया जा रहा है। सरकार ने मुनादी करवाते हुए आमजन से एक सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।Rewari News: धारूहेडा के खिलाडियो ने जीते छह Medal

नपा धारूहेडा की ओर से कस्बे के 17 वार्डो में प्रॉपर्टी व खाली पड़े प्लाॅट का जो सर्वे किया गया था। उस पर प्रोपर्टी टैक्स आन लाईन लोड किया जा चुका है। यदि किसी व्यक्ति को उस पर ऐतराज है तो वह एक सप्ताह तक उसे ठीक करवा सकता है। प्रोपर्टी टैक्स का ठीक करवाने या नपा कार्यालय मे हेल्प डैस्क पर भी सूचना देकर ठीक करवाया जा सकता है।

Haryana News: सरपंचो ने रोहतक में किया शक्ति प्रदर्शन, कल करेंगे रोड जाम
एक मुश्त भरे ब्याज पर पाए छूट: नपा सचिव ने बताया कि निकाय विभाग की ओर प्रोपटी टैक्स भरने वालो का सुनहरा मौका दिया है। जिसके तहत 31 जनवरी तक प्रॉपर्टी टैक्स एकमुश्त जमा कराने पर आधा ब्याज माफ किया जा रहा है। धारूहेडा मे मुनादी करवाई गई ताकि लोग इसका लाभ उठा सके।
प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेडा