धारूहेड़ा: बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए जोनावास फीडर में गुरूवार, 24 अगस्त को सुबह 9 से 3 बजे तक जौनावास फीडर के अधीन आने वाले एक दर्जन गांवों में बिजली आपूर्ति बदं रहेंगी।Rewari: नाला खुलवाने के लिए भिवाड़ी प्रशासन बना रहादबाब, सुनिए वीडियो
जौनावास विद्युत निगम के एसडीओ आशीष गुप्ता ने बताया गुरूवार को कि बिजली के तारों की मरम्मत की जाएगी। इसी के चलते गुरूवार को फीडर की लाईन बंद रहेगी। फीडर बंद होने के चलते मसानी, जौनावास, रसगण, डूंगरवास सहित करीब एक दर्जन गांवो की आपूर्ति बदं रहेगी















