रेवाड़ी: बाजरे की फसल के सिट्टों में कीड़े लगने से किसानों की चिन्ता सताने लगी है। रेवाड़ी दर्जनभर गॉवों में खड़ी बाजरे की फसल के सीटों पर कीड़े लग गए हैं। जिसके कारण पूरी बाजरे की फसल खराब होने की सम्भावना बन गई है।Rewari: शरारती तत्वों ने Dharuhera में फाड़े पोस्टर, CCTV में कैद हुई फुटेज
डीसी को सौंपा ज्ञापन: भारतीय किसान यूनियन चढूनी के सदस्यों ने जिला प्रधान समय सिंह की अध्यक्षता में डीसी मोहम्मद इमरान रजा को बाजरा की फसल में फैल रही बीमारियों के रोकथाम को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रधान ने बताया कि हैलीकॉवरपा आर्मीजेरा व अन्य रोगों ने बाजरा की आधी से ज्यादा फसल को नष्ट कर दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि 2 दिन के अंदर पूरे क्षेत्र में ड्रोन से कीटनाशकों का छिड़काव कराया जाए, ताकि बाजरा की फसल को बीमारियों से छुटकारा मिले।
आशियाकी के सरपंच तेजपाल ने बताया कि जडथल, पाचौर, सांपली व रालियावास में बाजरे की फसल में बीमारी लग गई हैं। बाजरे की फसल पर ड्रोन से दवा का छिड़काव कराया जाए क्योंकि बाजरे की ऊँचाई करीब 10 फुट होने से किसान स्प्रे मशीन द्वारा दवा का छिड़काव नही कर सकते।Nuh Clash: मोनू मानेसर व बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार किया जाए: खाप महापंचायत
इस मौके पर राज सिंह ढिल्लों, मुन्नी देवी , लोकेश्वर बावल, विपिन पूनिया, अशोक नंबरदार , तेजवाल व अन्य किसान मौजूद रहे।
धारूहेड़ा: जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
















