मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Farmer Protest: कमेटी बनाने के बाद भी सरकार ने नहीं भेजा बातचीत का न्यौता, नाराज किसानो की रणनीति होगी आज

On: December 7, 2021 2:53 AM
Follow Us:

हरियाणा: सरकार ने किसानों की लंबित मांगों स्थिति स्पष्ट नहीं की और न ही पांच सदस्यीय समिति को बातचीत के लिए कोई निमंत्रण भेजा। दो दिन का अल्टीमेटम खत्म होने पर संयुक्त किसान मोर्चा बैठक में आगे की रणनीति तय करेगा।
सरकार के रवैये से नाराज किसान दिल्ली कूच का फैसला ले सकते हैं। बातचीत के लिए एसकेएम ने चार दिसंबर को पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। समिति के सदस्य युद्धवीर सिंह, गुरनाम सिंह चढूनी, शिवकुमार कक्का और अशोक धवले ने सोमवार को सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन सरकार के निमंत्रण का इंतजार किया है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उन्होंने अब आगे की रणनीति के लिए मोर्चा की पहले से गठित 9 सदस्यीय कमेटी के साथ भी बैठक की। पांच सदस्यीय समिति ने दिल्ली कूच के संकेत दिए हैं।
शिव कुमार कक्का ने कहा कि सरकार के रवैये को देखते हुए आंदोलन अभी जारी रहेगा। अशोक धवले ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कमेटी के गठन के बाद बाकी मसलों को लेकर बातचीत कुछ आगे बढ़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें  Dharuhera: मुआवजे की मांग को लेकर सरपंच एसोसिएसन ने सौंपा ज्ञापन

कमेटी के सदस्य युद्धवीर सिंह ने कहा कि बार-बार यह बात फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसानों की मांग पूरी हो गई, लेकिन किसान स्पष्ट करना चाहते हैं कि कोई मांग ऐसी नहीं है जो मांगपत्र से बाहर हो। बचे हुए विषयों को ही सरकार के सामने रखा है। सरकार ने पिछले दो दिन में उदासीनता दिखाई है। यह निराशाजनक है।

सरकार यदि मांगों का निराकरण नहीं करती है तो मोर्चा के पहले सेतय कार्यक्रम जारी रहेंगे। इनमें दिल्ली कूच का कार्यक्रम भी शामिल हैं। उन्होंने साफ कि उनका मिशन यूपी कार्यक्रम जारी है। सरकार किसानों की कमेटी की अनदेखी कर रही है। अब यहां आंदोलन को तेज किया जाएगा। जिससे सरकार तक किसानों की बात पहुंचाई जा सके।

आंदोलन से वापस जाने लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली 
आंदोलन में डटे रहने के निर्णय के बीच पंजाब के किसानों की वापसी भी जारी है। कुंडली बॉर्डर से सोमवार को कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पंजाब की ओर जाना जारी रहा। हालांकि, किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा है कि किसानों के आने-जाने की प्रक्रिया पूरे साल से जारी है। किसान वापस नहीं जा रहे बल्कि यह रूटीन प्रक्रिया है। आंदोलन से किसानों की वापसी को जान बुझकर दिखाया जा रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि आंदोलन से किसानों का आना-जाना लगा रहता है।

यह भी पढ़ें  Haryana: गुरुग्राम में विश्व कप हीरो शेफाली वर्मा का भव्य स्वागत, हरियाणा की मिट्टी को बताया जीत का राज

दूसरे दिन भी जारी रही भूख हड़ताल
कुंडली बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के मुख्य मंच के पास छह किसानों की एमएसपी की गारंटी के कानून बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। किसान नेता राजेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, बिक्रम सिंह, करतार सिंह, नरेश सांगवान व कुलदीप सिंह ने कहा कि एसकेएम को एमएसपी के मुद्दे को कानून बनने की तरफ अग्रसर होना चाहिए। यह किसानों की मुख्य मांग है। वह मंगलवार की बैठक में होने वाले निर्णयों के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।

निहंगों की एक जत्थेबंदी हुई रवाना 
कुंडली बॉर्डर पर टीडीआई मॉल के पास धरनारत गुरदासपुर के गुरु नानक देव पंथ नाम की निहंग जत्थेबंदी रविवार देर रात वापस चली गई। निहंग जत्थेदारों ने दिन में ही अपना सामान समेटकर ट्रकों में लाद दिया था और घोड़ों को भी ट्रकों में चढ़ा लिया था। वह देर रात को यहां से रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाड़ी पुलिस को मिली बडी कामयाबी, धारूहेड़ा में जुआ खेलते हुए 10 आरोपी दबोचे, 28000 रुपये किए बरामद

एसकेएम ने मनाया डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस 
एसकेएम के आह्वान पर देशभर के किसान संगठनों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया। एसकेएम समन्वय समिति के सदस्य डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि भारत के संविधान ने प्रत्येक नागरिक को सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार दिया है, जिसे सुनिश्चित करने के लिए एसकेएम लड़ रहा है।

गृह मंत्री के बयान को बताया गैर जिम्मेदाराना 
एसकेएम ने कहा कि जब हरियाणा सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत चल रही है तो ऐसे में गृह मंत्री का बयान गैर जिम्मेदाराना है। एसकेएम राजनीति में शामिल नहीं है और किसानों के हितों की रक्षा के लिए लड़ रहा है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now