Baba Bishandas Temple Nemoth : बाबा बिशनदास मंदिर Baba Bishandas नीमोठ होली पर्वव पर मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर हवन के साथ ही खेल प्रतियोगिताएं भी होंगी ।प्रतियोगिता में विजेताओ को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।
DA Hike in Haryana: होली से पहले नायब सैनी सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी ?
बता दे कि गांव में 25 मार्च को धुल्हेंडी के अवसर पर हर वर्ष की तरह Baba Bishandas बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह 7.30 बजे हवन-यज्ञ के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा।
मेले में के श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मत्था टेकते हैं और मन्नतें मांगते हैं। बाबा बिशनदास मंदिर कमेटी Baba Bishandas के प्रधान रविन्द्र कुमार व कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्यनारायण ने बताया कि मंदिर कमेटी तथा ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया जाएगा।
खिलाड़ी अपने आधार कार्ड की कॉपी साथ लेकर आएं। वालीबॉल व कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5100 रुपए तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 3100 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
Rewari के अभिमन्यु सिंह बने सीएम नायब सिंह के OSD, जाने CMO टीम के नाम
जिसमें वालीबॉल (शूटिंग), कबड्डी (नेशनल प्रो), लंबी कूद, हाई जम्प, बुजुर्ग, युवाओं तथा बच्चों की दौड़ के अलावा 100 रुपए से 5100 रुपए तक की कुल 37 कुश्तियां करवाई जाएंगी।
लंबी कूद, हाई जम्प, बुजुर्ग, युवाओं व बच्चों की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 750 रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा