HARYANA: मांगो को लेकर सडको पर उतरे पूर्व सैनिक

RE

हरियाणा: कई दिनो से सुलग रहा वन रैंक-वन पेंशन, मिलिट्री सर्विस-पे सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर पूर्व सैनिक सडको पर आ गए है। सोमवार को जिले के पूर्व सैनिकों ने रेवाडी में रोष मार्च निकाला।Dharuhera: बंदरो का आंतक, तीन बंदरो ने महिला पर किया हमला

 

जमकर जमाया विरोध
उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी को सैनिकों की खान कहा जाता है। वन रैंक-वन पेंशन में सैनिकों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिले के पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में सोमवार को दिल्ली रोड स्थित रेजांग ला शौर्य स्मारक पर एकत्रित हुए।

 

अब अनुशासन में रहते हुए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है। पूर्व सैनिकों की और से ‘वन रैंक-वन पेंशन’ में जवान, जेसीओ, ऑनरेरी रैंक के साथ भेदभाव के आरोप लगाए।

 

 

प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन

तीन अप्रैल को पूरे देश के सभी जिलों के पूर्व सैनिक, सिपाही से लेकर ऑनरेरी रैंक तक अपने-अपने जिलों में संगठित होकर संबंधित उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपने का आह्वान किया गया था।
रेवाड़ी में मंगलवार को रहेगीे डॉक्टरों की हड़ताल
पूर्व सैनिक रोष मार्च निकालते हुए जिला सचिवालय में पहुंचे। उन्होंने कहा कि ओआरओपी में जवानों के साथ हुए भेदभाव के चलते 20 फरवरी से जंतर-मंतर दिल्ली में धरना-प्रदर्शन लगातार चल रहा है तथा यूनाइटेड फ्रंट ने यह फैसला लिया है।

पुलिस बल तैनात
पूर्व सैनिकों ने जिला सचिवालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। रोष मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। इस दौरान जिला सचिवालय में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।