मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा में चाहे आ जाए बाढ, कुछ नहीं बिगडेगा आपकी RAKHI का.. जानिए क्यों ?

On: July 30, 2024 8:54 PM
Follow Us:

RAKHI : हर बार लोगों की शिकायतें मिलती है कि राखी लेट पहुंची तो कईयो ने कहा उनकी राखी भिगी हुई है। जी हां अब हरियाणा में आपकों ये शिकायत नहीं मिलेगी। क्योकि इस बार डाक विभाग राखी पैकिंग के लिए स्पेशल वाटर प्रुफ लिफाफे दे रहा है। RAKHI

रक्षा बंधन भारतीय डाक विभाग ने बहनों के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे की नई व्यवस्था शुरू की है। रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और जो बहनें भाइयों से दूर रहती हैं या किसी कारणवश नहीं आ पातीं.. वह डाकघर के जरिए राखी पहुंचा देती हैं।RAKHI

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी से गुजरने वाली तीन दि 2 ट्रेनें रहेगी रद्द: तीन ट्रेनो का बदला रूट, यहां देखे लिस्ट

 

बता दे कि डाकघर में राखी के लिफाफों की बिक्री शुरू हो चुकी है। इस बार स्पेशल लिफाफे तैयार करवाए गए है। ये लिफाफे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। ये लिफाफे न केवल आकर्षक हैं, बल्कि वॉटरप्रूफ भी हैं, जिससे राखी गीली नहीं होगी।

नही बढाई कीमत

लोगों सोच रहे होंगें की जब लिफाफा स्पेशल बनाया है तो महंगा होगा। जी नहीं। सबसे खास बात यह इसकी कीमत मात्र 10 रुपए है। मतलब लिफाफा न तो फटता है और न ही गीला होता है।। डाकघर के एक अधिकारी ने कहा, ’रक्षाबंधन के लिए हमने बुकिंग के लिए स्पेशल काउंटर लगाए है।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी बस स्टैंड से पीथनवास का छात्र गायब

एक उपभोक्ता ने बताया कि कहा, ’सरकार की गर्वमेंट एनवलप योजना काफी अच्छी है। हम जैसे कामकाजी लोगों के लिए यह और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है। इससे पहले राखी पोस्ट करवाने जाते थे, तो हमें बाहर से लिफाफा लेना पड़ता था, इसमें हमारा समय भी बर्बाद होता था, लेकिन अब हम सीधे इस लिफाफे को पोस्ट कर सकते है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now