कोसली के विधायक ने सरकारी कॉलेज के भवन निर्माण की रखी मांग
हरियाणा: कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में अपनी मांग रखते हुए बताया कि 2018 में जाटूसाना कॉलेज की स्थापना हुई थी। जिसमे वर्तमान में 465 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने जाटूसाना में बनने वाले सरकारी कॉलेज के भवन के निर्माण शीघ्र अति शीघ्र कराने की मांग को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाया। इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने भी शिक्षा मंत्री को तथ्यों के आधार पर सोच-समझकर जवाब देने की नसीहत दी। कोसली विधायक की मांग पर शिक्षा मंत्री ने नए वित्त वर्ष में बजट उपलब्ध कराने की बात कही।हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पुस्तक ‘अजना’ का किया विमोचन, जानिए क्या है खास
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने विधानसभा में अपनी मांग रखते हुए बताया कि 2018 में जाटूसाना कॉलेज की स्थापना हुई थी। जिसमे वर्तमान में 465 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन कॉलेज का भवन नहीं होने के कारण सीनियर सैकेंडरी स्कूल के चार कमरों में यह कॉलेज चलाया जा रहा है।
इनमे से एक कमरा ऑफिस के लिए इस्तेमाल भी किया जा रहा है। जिसके चलते विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सैंकड़ों की संख्या में बच्चे और कमरे मात्र तीन होने के कारण विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे बैठकर पढऩे को मजबूर हैं।
श्री यादव ने सदन को बताया कि कॉलेज भवन के लिए जमीन को लेकर चल रहा विवाद भी अब समाप्त हो चुका है। सरकार की ओर से पूर्व में भवन के लिए 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे, परंतु लोक निर्माण विभाग की ओर से अनुमानित लागत 32 करोड़ रुपये बताते हुए इस राशि को लौटा दिया था।
Rewari News: धारूहेडा में RSS निकालेगा भगवा यात्रा
उन्होंने यह भी मांग की कि कम से कम भवन का शिलान्यास तो जल्द कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल के भवन में कॉलेज चल रहा है, वहां जलभराव की भी समस्या रहती है।
इसलिए जल्द से जल्द इस कॉलेज के भवन का शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य शुरु कराया जाए। कोसली विधायक ने यह भी मांग उठाई कि कॉलेज भवन का निर्माण कराने के लिए सरकार समय सीमा भी तय करते हुए उसकी भी जानकारी
















