Engineer Dies Due To Electric Shock In Dharuhera: करंट की चपेट में आने से इंजीनियर की मौत

धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के सेक्टर छह के निकट पानी से बचने के लिए सड़क किनारे से गुजर रहे एक कंपनी के इंजीनियर बिजली के पोल से चिपक गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने हादसा देखा और पुलिस को जानकारी दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस भी बारिश के पानी के बीच से गुजरने से बचती नजर आई।
बता दें कि धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित एक मकान में किराये पर रहने वाला करनाल के नीलोखेड़ी के गांव संडीर निवासी पवन कुमार मानेसर की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। मंगलवार की सुबह वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में बारिश हो रही थी। साथ ही सड़क पर पानी भरा हुआ था। बारिश के पानी से बचने के लिए वह अपैक्स अस्पताल के पास सड़क किनारे से गुजर रहा था।
तभी एक बिजली के पोल से करंट लगने के कारण वह खंभे से चिपक गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। उसे बिजली के पोल के पास अचेत अवस्था में देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पोल की बिजली सप्लाई बंद कराई और फिर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

बरसात के मौसम में खतरे के पोल:
दरअसल, बरसात के मौसम में काफी जगह बिजली पोल जानलेवा बन गए हैं। साथ ही पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर बारिश का पानी जमा होना कोई नई बात नहीं है। बरसाती पानी खड़ा होने से ही बिजली के पोल में करंट की संभावना ज्यादा रहती है।