मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जमकर हुई हाथापाई

On: December 16, 2022 7:30 AM
Follow Us:
NPA DHR

Rewari : 5 दिन पहले नगर परिषद की तरफ से बाजार में अतिक्रमण को रोकने के लिए नया प्रयोग करते हुए दुकानों के आगे पीली पट्‌टी डालकर उनकी हद तय कर दी थी। साथ ही मुनादी कराई गई थी कि अगर पीली पट्‌टी से आगे किसी का सामान रखा मिला तो सामान जब्त करने के साथ ही चालान और एफआईआर भी कराई जाएगी। इसके बावजूद इसके अतिक्रमणकारी बाज नहीं आए। इसी के चलते अभियान चलाया पडा

अतिक्रमण को लेकर रेवाडी में बुरा हाल है। हर दिन जाम की समस्या से परेशान नगर परिषद ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया। शहर के भाड़ावास गेट से लेकर गोकल गेट तक दुकानों के आगे अतिक्रमण कर रखे गए सामान को जब्त किया। मेन बाजार में सबसे बड़ी समस्या बने कुछ दुकानदार नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ ही उलझ गए।

यह भी पढ़ें  Murder in Haryana: रेवाड़ी में लग्न समारोह में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया जाम, मासूम के सिर से उठा पिता का साया

 

दादागिरी पडी भारी
मेन बाजार में मोती चौक से आगे कुछ दुकानदारों के अलावा बाहर सड़क के बीच कपड़ों का फड़ लगाने वाले लोगों की वजह से सबसे बड़ी समस्या खड़ी होती है। नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को जब इनका सामान जब्त करना शुरू किया तो अतिक्रमणकारी कर्मचारियों से ही उलझ गए। काफी देर बहसबाजी की और फिर टीम ने सामान जब्त कर लिया।

भारी पुलिस बल के साथ जब्त किया सामान
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे नगर परिषद की टीम कार्यालय से रवाना हुई। टीम में 20 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी शामिल रहे। 3 ट्रैक्टर और जेसीबी साथ लेकर निकली टीम ने एवरेस्ट सिनेमा के सामने सबसे पहले एक दुकानदार द्वारा दुकान से कई फीट बाहर रखा सामान जब्त किया। उसके बाद टीम आगे बढ़ी और मेन बाजार में जिसका भी सामान हद से बाहर दिखा उसे जब्त कर लिया गया।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Update: 4 मार्च से 10 मार्च तक रहेगा सुहाना मौसम, हल्की बारिश और ठंडी हवाओं से मिलेगा राहत

re atti

CM Flying Raid: रेवाड़ी में 54 ईंट-भट्‌ठों का लाइसेंस रद्द, देखिए फाईनल लिस्ट
धारूहेडा में इन चलेगा अभियान
धारूहेड़ा: कस्बे में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपालिका की ओर से बार-बार मुनादी कराने तथा चेतावनी देने के बावजूद दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नगरपालिका की ओर से मंगलवार को मुनादी करवाते हुए चेतावनी दी गई है कि दुकानदार अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। सफाई निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि कि सोहना रोड, नंदरामपुर बास रोड व बस स्टैंड पर दुकानदारों की ओर से दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है। आये दिन अतिक्रमण बढता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: सीएम प्लाईंग की अवैध अहातो पर रैड, मची अफरा तफरी

NPA DHR
जिसके चलते दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। पहले भी दुकानदारों को चेतावनी दी कि गई थी कि अतिक्रमण नहीं करें, लेकिन दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैैं। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। ऐसे में जिन दुकानदारों का सामान बाहर मिला, उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। नपा सचिव प्रवीण छिकारा ने बताया कि जल्द ही बाजार में पीली पटटी लगाई जाएगी। Rewari

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now