मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा पुलिस व बदमाशों में हाईवे पर मुठभेठ, बदमाश को लगी गोली

On: December 18, 2023 5:29 PM
Follow Us:

हरियाणा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सोमवार को गांव संगवाड़ी में गुरूग्राम पुलिस व बदमाशों में मुठभेड हो गई। दोनो ओर से हुई फायरिंग में एक गोली बदमाश की बाजू में गोली लगी। सबसे अहम बात यह है गोली लगने के बावजूद बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।यूरो इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

बता दे कि गुरूग्राम एसआइटी को मुखबीर से सूचना मिली थी महेंद्रगढ़ जिले के गांव खैरोली निवासी बदमाश धर्मबीर और बलवान उर्फ बल्लू दोनों गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के गिरोह से जुडे हुए है। दोनों हिमाचल नंबर की गाड़ी में सवार होकर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव संगवाड़ीमें अपने एक रिश्तेदार के पास आने वाले है। जेसे की वे कार से संगवाडी स्कूल के पास पहुंचे तो पुलिस ने दोनो को घेर लिया।firing

यह भी पढ़ें  Dharuhera: नंदरामपुर बास में हुंडदंग करने का विरोध किया तो कर दी पिटाई

गाडी छोड भागे: पुलिस से गिरा देख बदमाशो गाड़ी को वहीं पर छोड़कर गांव के अंदर घुस आए। पुलिस ने उनका पीछा तो बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जबाबी फायरिंग की गई। पुलिस को कहना है फायररिगं के चलते एक गोली बलवान उर्फ बल्लू नाम के एक बदमाश की बाजू में गोली लगी।

BW1912DH05
बदमाशो की कार, जिसे छोड कर हुए फारार

हालांकि गोली लगने के बाद भी वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है गोली लगने के बाद बलवान उसके रिशतेदार के पास चला तथा उसकी सहायता से वह हाईवे रेवाडी रोह​तक पर पहुंच गया किसी साधन से फरार हो गया।LIC के लाखों कर्मचारियों और एजेंट्स को नई साल पर बडा तोहफा

यह भी पढ़ें  धोखाधाडी: बैंक अधिकारी बनकर 1.96 लाख रुपए व एटीएम बंदल कर पूर्व सैनिक से एक लचाा 18 हजार की चपट

चकमा देकर बदमाश फरार
एसआईटी ने संगवाडी गांव के अंदर घेरा डाला तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुका थे। कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार के मुताबिक, मुठभेड़ की जानकारी जरूर मिली है। हालांकि अभी पूरी डिटेल नहीं मिल पाई है। जिस प्रकार की शिकायत मिलेगी, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now